चोट के कारण शिखर धवन का न्यूजीलैंड जाना मुश्किल, जल्ह हो सकता है रिप्लेसमेंट का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फतह हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर भारत को पांच मैचों की टी-20, तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, चोट के कारण सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का न्यूजीलैंड जाना मुश्किल माना जा रहा है। भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 24 जनवरी को पहले टी-20 के साथ होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे धवन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान धवन के कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद धवन बल्लेबाज़ी करने भी नहीं आ सके थे। इससे पहले भी दूसरे वनडे में घुटने में दर्द के कारण धवन ने फील्डिंग न करने का फैसला किया था। धवन की जगह युजवेंद्र चहल ने पूरे 50 ओवर फील्डिंग की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि धवन अब न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
BCCI जल्द कर सकता है धवन के रिप्लेसमेंट का ऐलान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धवन न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन अब BCCI जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकता है। धवन की जगह पृथ्वी शॉ या हार्दिक पंड्या को मौका मिल सकता है। पंड्या अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे में शॉ को धवन के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। शॉ अभी न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय-ए टीम का हिस्सा हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं पृथ्वी शॉ
न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ दूसरे वॉर्म-अप मैच में पृथ्वी शॉ ने अपनी बल्लेबाज़ी से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इस मैच में शॉ ने सिर्फ 100 गेंदो में 150 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। अपनी शतकीय पारी में शॉ ने कुल 22 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ शॉ ने शानदार दोहरा शतक भी लगाया था। बड़ौदा के खिलाफ शॉ ने पहली पारी में 66 और दूसरी पारी में 202 रन बनाए थे।
लगातार चोटिल हो रहे हैं शिखर धवन
गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से धवन लगातार चोटिल हो रहे हैं। इससे पहले धवन सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में चोटिल हुए थे। इसी कारण वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले सके थे। 2019 क्रिकेट विश्व कप में भी धवन चोटिल हो गए थे। विश्व कप में धवन के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके उबरने में उन्हें काफी वक्त लगा था।
न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, वाशिंग्टन सुंदर, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर।
भारत के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
टी-20 सीरीज़ के मैच- पहला टी-20: 24 जनवरी, ईडन पार्क। दूसरा टी-20: 26 जनवरी, ईडन पार्क। तीसरा टी-20: 29 जनवरी, सेडन पार्क। चौथा टी-20: 31 जनवरी, वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम। पांचवां टी-20: 2 फरवरी, बे ओवल। वनडे सीरीज़ के मैच- पहला वनडे: 05 फरवरी, सेडन पार्क। दूसरा वनडे: 08 फरवरी, ईडन पार्क। तीसरा वनडे: 11 फरवरी, बे ओवल। टेस्ट सरीज़ के मैच- पहला टेस्ट: 21-25 फरवरी, वेलिंग्टन रीजनल स्टेडियम। दूसरा टेस्ट: 29 फरवरी- 04 मार्च, क्राइस्टचर्च।