IPL 2021 की शुरुआत से अब तक ये खिलाड़ी हो चुके हैं लीग से बाहर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन इस समय भारत में खेला जा रहा है। अब तक सभी टीमों ने अपने पांच-पांच मैच खेल लिए हैं।
पिछले सीजन की तरह इस बार भी कोरोना महामारी के बीच बायो बबल में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। IPL 2021 शुरू होने के बाद से अब तक आठ खिलाड़ी, अलग-अलग कारणों से लीग से हट चुके हैं।
उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन
जैम्पा और रिचर्डसन निजी कारणों से हुए बाहर
RCB के एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन IPL 2021 के बचे हुए सीजन से सोमवार (26 अप्रैल) को बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों से लीग से हटने का फैसला किया है।
इस सीजन में लेग स्पिनर जैम्पा एक मैच भी नहीं खेल सके हैं। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने एक मुकाबले में हिस्सा लिया है। रिचर्डसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में तीन ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया था।
रविचंद्रन अश्विन
कोरोना से लड़ाई के लिए अश्विन ने लिया सीजन से ब्रेक
बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले के बाद अश्विन ने ट्विटर पर सीजन से ब्रेक लेने की घोषणा की है।
उन्होंने लिखा, "कल से मैं इस सीजन के IPL से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और बढ़ा हुआ परिवार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और मैं इन कठिन हालातों में उनका सहयोग करना चाहता हूं। यदि चीजें सही दिशा में जाएंगी तो मैं वापसी कर सकता हूं। धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स।"
एंड्रयू टाई
निजी कारणों से स्वदेश लौटे टाई
बीते रविवार की सुबह राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई भी निजी कारणों से स्वदेश लौट गए थे। RR ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी।
टाई को इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और पिछले सीजन भी उन्हें केवल एक ही मैच में उतारा गया था। पिछले सीजन खेले इकलौते मुकाबले में टाई ने 50 रन लुटा दिए थे।
लियाम लिविंगस्टोन
बबल की परेशानी के चलते वापस लौटे लिविंगस्टोन
लम्बे समय से बायो बबल में बने हुए लिविंगस्टोन ने थकान के चलते लीग से हटने का फैसला किया था। इंग्लैंड के लिविंगस्टोन पिछले छह महीनों में कई बबल का हिस्सा रह चुके हैं। वह पिछले साल इंग्लैंड के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी गए थे।
लिविंगस्टोन बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ लगभग दो महीने लम्बे समय तक थे। उसके बाद वह इंग्लैंड टीम के साथ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारत दौरे पर आए थे।
जोफ्रा आर्चर
चोट के चलते बाहर हुए आर्चर
राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की IPL 2021 से ठीक पहले हाथ की सर्जरी हुई थी। ऐसे में उनके खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। लेकिन 23 अप्रैल को इस बात पर मुहर लग गई कि आर्चर इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।
फिटनेस हासिल करने के इरादे से आर्चर इंग्लिश कोच क्रिस सिल्वरवुड की मौजूदगी में 22 अप्रैल को ससेक्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे। वह फिट नहीं हो सके हैं।
टी नटराजन
घुटने की चोट के कारण बाहर हुए नटराजन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने की चोट के कारण सीजन के बीच में से बाहर हो गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब करेंगे। इस सीजन में नटराजन सिर्फ दो मैच ही खेल सके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 37 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं अपने दूसरे मैच में उन्होंने 32 रन देकर एक विकेट लिया था।
बेन स्टोक्स
चोटिल होकर स्वदेश लौटे स्टोक्स
राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोट के कारण IPL 2021 से बाहर हुए थे।
12 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए मैच के दौरान स्टोक्स को चोट लगी थी और उनके हाथ की अंगुली टूट गई थी, जिस कारण से वह पूरे सीजन से बाहर हुए हैं।
वह फील्डिंग के दौरान क्रिस गेल की गेंद को कैच करने के प्रयास में चोटिल हुए थे।
जानकारी
चोटिल अय्यर सीजन से पहले ही हो गए थे बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर सीजन की शुरुआत से पहले ही चोटिल होकर बाहर हुए थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में कंधे पर चोट लगा बैठे थे। अय्यर की गैरमौजूदगी में मौजूदा सीजन में DC की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे हैं।