हाथ में लगी चोट के कारण पूरे IPL से बाहर हुए बेन स्टोक्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच के दौरान स्टोक्स को चोट लगी थी और उनके हाथ की अंगुली टूट गई है और इसी कारण वह पूरे सीजन से बाहर हुए हैं।
RR ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
चोट
इस प्रकार चोटिल हुए थे स्टोक्स
पंजाब के खिलाफ मुकाबले में स्टोक्स ने क्रिस गेल का कैच लपका था और इसी दौरान वह चोटिल हुए थे। कैच लेने के बाद ही उन्होंने अंगुली में दर्द की शिकायत की थी और इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की थी।
हालांकि, स्टोक्स ने मैच में फील्डिंग जारी रखी थी और फिर ओपनिंग करने भी आए थे। स्टोक्स तीन गेंदों में खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे।
अपडेट
एक हफ्ते तक भारत में ही रहेंगे स्टोक्स
रिपोर्ट के मुताबिक स्टोक्स फिलहाल एक हफ्ते तक भारत में ही रुकेंगे, लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) और राजस्थान के बीच बातचीत शुरु हो चुकी है।
मंगलवार को स्टोक्स का एक्स-रे कराया गया और अब दो दिन बाद एक बार फिर उनका एक्स-रे करके पता लगाया जाएगा कि चोट कितनी गहरी है। इसके बाद ECB अपने दिग्गज खिलाड़ी की रिकवरी के लिए प्लान तैयार करेगी। ECB के स्पेशलिस्ट अभी से ही प्रोसेस में शामिल हो गए हैं।
फिटनेस
स्टोक्स की फिटनेस रहेगी ECB के लिए चिंता का विषय
ECB ने अपने स्टार खिलाड़ियों को IPL के नॉकआउट में हिस्सा लेने की छूट दे दी थी और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज बड़े खिलाड़ियों के बिना ही खेलने को तैयार थे।
हालांकि, अब स्टोक्स की फिटनेस ECB के लिए चिंता का विषय रहेगी क्योंकि अगले नौ महीने इंग्लैंड को लगातार क्रिकेट खेलनी है।
न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड अपने घर में भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए होस्ट करेगी।
जोफ्रा आर्चर
अगले हफ्ते से गेंदबाजी में हल्की ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे आर्चर- ECB
ECB ने उम्मीद जताई कि आर्चर अगले हफ्ते से गेंदबाजी में हल्की ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।
इस बारे में बोर्ड ने बयान में कहा, "इंग्लैंड और ससेक्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 29 मार्च को हुए ऑपरेशन के बाद उनके सलाहकार ने ट्रेनिंग फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। वह अगले हफ्ते से इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीम की निगरानी में तेज गेंदबाजी की हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे।"