
IPL 2021 के बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे चोटिल टी नटराजन- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, SRH के तेज गेंदबाज टी नटराजन IPL 2021 के बचे हुए सीजन से बाहर हो सकते हैं।
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक वह घुटने की चोट के कारण मौजूदा सीजन के मैच नहीं खेल पाएंगे।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
NCA में वापस लौटेंगे नटराजन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और IPL के सूत्रों ने खुलासा किया है कि नटराजन को बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में वापस जाने के लिए कहा जा सकता है।
हालांकि, नटराजन की चोट की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं NCA के फिजियो उनकी चोट पर नजरें बनाए हुए हैं।
बता दें अभी भी नटराजन अपनी टीम SRH के साथ मौजूद हैं।
IPL 2021
सिर्फ दो मैच ही खेल सके हैं नटराजन
इस बारे में सूत्र ने कहा, "हमें पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है लेकिन हमें बताया गया है कि उनके घुटने में खिंचाव हुआ है। उन्हें NCA में रिहैब से गुजरना होगा।"
इस सीजन में नटराजन सिर्फ दो मैच ही खेल सके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 37 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं अपने दूसरे मैच में उन्होंने 32 रन देकर एक विकेट लिया था।
लेखा-जोखा
अब तक हैदराबाद ने जीता है सिर्फ एक मैच
बीते बुधवार को SRH ने पंजाब किंग्स (PBKS) को नौ विकेट से हराते हुए IPL 2021 में अपनी पहली जीत हासिल की थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब केवल 120 के स्कोर पर सिमट गई थी। जवाब में हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरेस्टो (63*) ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।
डेविड वॉर्नर की अगुवाई में चार में से एक मैच जीतकर SRH इस समय पांचवे स्थान पर है।