IPL 2021: एक बार फिर बढ़ी राजस्थान की मुश्किलें, जोफ्रा आर्चर पूरे सीजन से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में खेल रही राजस्थान रॉयल्स (RR) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अंक तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद RR के खिलाड़ी लगातार लीग से दूर हो रहे हैं। ताजा खबर यह है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऑर्चर सीजन शुरु होने से पहले ही सर्जरी से गुजरे हैं और अब वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
IPL से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर
गुरुवार को ऑर्चर ने किया था फुल ट्रेनिंग
ऑर्चर दोबारा फिटनेस हासिल करने के लिए ससेक्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। गुरुवार को ऑर्चर के ट्रेनिंग सेशन के दौरान इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड मौजूद थे। ट्रेनिंग के दौरान ऑर्चर गेंदबाजी, बल्लेबाजी और रनिंग तीनों की थी। यॉर्कशायर के खिलाफ चल रहे ससेक्स के मैच में ब्रेक के दौरान ऑर्चर ने रनिंग की और साथ ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी का भी नमूना पेश किया था।
आर्चर की हाल ही में हुई थी सफल सर्जरी
जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी 29 मार्च को की गई थी। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया था। दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था। इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।
बेन स्टोक्स भी चोटिल होकर हुए हैं सीजन से बाहर
पिछले हफ्ते पंजाब किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के हाथ में चोट लग गई थी। इस चोट के चलते वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। स्टोक्स चोटिल होने के बाद भी एक हफ्ते तक भारत में रुके थे और हाल ही में स्वदेश लौटे हैं। उनकी चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है और इसी कारण वह लीग मिस कर रहे हैं।
राजस्थान से जुड़ सकते हैं रासी वान डर डूसेन
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डर डूसेन राजस्थान से जुड़ सकते हैं। उनका राजस्थान से जुड़ना वीजा मिलने पर निर्भर है। स्टोक्स के चोटिल होने के बाद हाल ही में इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी बॉयो-सेक्योर वातावरण की मुश्किल के कारण वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। ऐसे में यदि वान डर डूसेन भारत आ जाते हैं तो यह राजस्थान के लिए काफी अच्छा होगा।