ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी दल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई
तीसरे सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बयान जारी कर खबर की पुष्टि की है। बता दें कि इस समय दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और सिडनी टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाना है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
03 जनवरी को किए गए थे कोरोना टेस्ट- BCCI
BCCI ने बयान में कहा, "03 जनवरी को सभी खिलाड़ियों और सहयोगी दल के कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनके सभी रिजल्ट नेगेटिव आए हैं।" यह खबर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुकून भरी है, क्योंकि हाल ही में रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल तोड़ने के संदेह में आइसोलेट किया गया था। इसके बाद यह विवाद बढ़ता चला गया जिसमें BCCI द्वारा अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन देखने को मिला था।
ये था पूरा मामला
नए साल के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हुआ था जिसके बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी मुश्किल में पड़ गए हैं। दरअसल, ये खिलाड़ी बाहर खाना खाने गए थे और इन पर बायो सिक्योर बबल तोड़ने का आरोप लगा था। इसके बाद एहतियात के तौर पर शनिवार को खिलाड़ी आइसोलेट कर दिए गए थे। हालांकि, उन्हें आइसोलेशन के बावजूद प्रैक्टिस की इजाजत दी गई थी।
तीसरे टेस्ट में उपकप्तान की भूमिका में दिखेंगे रोहित
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 07 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा खेलेंगे और टीम के उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें दूसरे मेलबर्न टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा टीम के उपकप्तान थे, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था।
भारतीय टीम सिडनी के लिए हुई रवाना
कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी के लिए रवाना हो चुकी है। दरअसल, सिडनी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ौतरी हुई है, ऐसे में एहतियात के तौर पर टीमें अभी तक मेलबर्न में ही अभ्यास कर रही थी, जहां पर दूसरा टेस्ट खेला गया था। कोरोना की सुरक्षा के मद्देनजर CA चीफ एक्सीक्यूटिव निक हॉक्ली स्पष्ट कर चुके थे कि दोनों टीमें 04 जनवरी से पहले सिडनी नहीं जाएंगी।
तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में किया गया है बदलाव
दूसरे मेलबर्न टेस्ट के बाद भारतीय टीम में भी बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह टी नटराजन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर पहले ही टीम में शामिल किए जा चुके हैं। ऐसे में तीसरे सिडनी टेस्ट में शार्दुल, नटराजन और नवदीप सैनी में से किसी एक गेंदबाज को मौका मिलना तय है।