क्या ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटर्स ने तोड़ा बॉयो-बबल? जांच कर रही है BCCI
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉयो-सेक्योर वातावरण में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसके लिए कड़े इंतजाम किए हैं। हालांकि, कुछ भारतीय क्रिकेटर्स पर बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने के आरोप लग रहे हैं। दरअसल, टीम इंडिया के कुछ सदस्यों ने बाहर जाकर रेस्टोरेंट में खाना खाया और उन्हें कटघरे में खड़ा किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मामले की जांच कर रही है।
यह है पूरा मामला
नवलदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर थ्रेड के जरिए जानकारी दी कि वह जिस रेस्टोरेंट में बैठे थे उसी में उनके सामने भारतीय क्रिकेटर्स भी बैठे थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी का एक फैन के नाते लगभग 119 डॉलर (लगभग 6,300 रूपये) का बिल भी चुकाया। उन्होंने लिखा कि इसके बाद खिलाड़ियों ने उनके साथ फोटो ली और पंत ने उन्हें गले भी लगाया।
रेस्टोरेंट ने किया कंफर्म, वहां पहुंचे थे खिलाड़ी
The Age के मुताबिक रेस्टोरेंट ने कंफर्म किया है कि खिलाड़ियों का ग्रुप नए साल के दिन वहां आया था। खिलाड़ियों को बाहर खाना खाने की इजाजत है, लेकिन उन्हें आउटडोर बैठने की सख्त हिदायत दी गई है। नवलदीप सिंह द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए तीन सेकेंड के वीडियो को अब तक लगभग दो लाख लोग देख चुके हैं। उनका ट्विटर थ्रेड काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
यहां देखें नवलदीप का ट्वीट
बाद में नवलदीप ने दी सफाई, पंत ने नहीं लगाया था उन्हें गले
नवलदीप ने मामला तूल पकड़ते देखकर ट्विटर पर सफाई दी है कि पंत ने उन्हें गले नहीं लगाया था और सबके बीच में दूरी बनी हुई थी। उन्होंने BCCI, CA और डेली टेलीग्राफ को टैग करके अपनी सफाई पेश की है।
मैंने उत्तेजित होकर बोल दिया था- नवलदीप
BCCI ने अब तक नहीं किया कोई कमेंट
नवलदीप ने खिलाड़ियों की शॉपिंग बैग लिए फोटो भी पोस्ट की है जिसमें पंत एक बैग लिए दिखाई दे रहे हैं। खिलाड़ियों को क्लिक एंड कलेक्ट विधि से शॉपिंग करने की अनुमित दी गई है और इंडोर जाने पर उन्हें मास्क लगाए रखने की हिदायत दी गई है। वीडियो की जानकारी मिलने के बाद से BCCI इसे रीव्यू कर रही है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है।
बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने के लिए अपने खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा चुका है CA
CA ने पिछले महीने ब्रिसबेन हीट के लिए खेलने वाले क्रिस लिन और डैन लॉरेंस के बॉयो-सेक्योर वातावरण तोड़ने पर क्लब और खिलाड़ियों दोनों पर जुर्माना लगाया था। दोनो खिलाड़ियों ने रात में घूमने के लिए कैनबेरा में कैब का इस्तेमाल किया था। क्लब पर 50,000 डॉलर (लगभग 37 लाख रूपये) और खिलाड़ियों पर 10,000 डॉलर (लगभग सात लाख 30 हजार रूपये) का जुर्माना लगा था। क्लब के जुर्माने से 14 लाख 60 हजार निलंबित कर दिया गया था।