ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: कोरोना के कारण 04 जनवरी से पहले सिडनी नहीं जाएंगी दोनों टीमें
सिडनी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने तय शेड्यूल के मुताबिक सिडनी में ही तीसरा टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दूसरे के बाद तीसरा टेस्ट भी मेलबर्न में ही खेला जाएगा, लेकिन CA अपने प्लान पर टिकी रही। हालांकि, CA चीफ एक्सीक्यूटिव निक हॉक्ली ने कहा है कि दोनों टीमें 04 जनवरी से पहले सिडनी नहीं जाएंगी।
टेस्ट से दो दिन पहले सिडनी जाएंगी टीमें- हॉक्ली
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक हॉक्ली ने कहा, "पिछली रात की घोषणा का मतलब है कि हम सिडनी में अपने प्लान को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हम इसे सुरक्षित रूप से करना चाहते हैं। खिलाड़ी कुछ और दिन मेलबर्न में ही रहेंगे। वहीं ट्रेनिंग करते हुए खिलाड़ी टेस्ट से दो दिन पहले सिडनी के लिए निकलेंगे।" आम तौर पर नए साल की पूर्व संध्या पर ही टीमें सिडनी पहुंच जानी थीं।
आराम से सिडनी से ब्रिसबेन जा सकेंगे खिलाड़ी और ऑफिशियल
सिडनी में भले ही कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन CA ने सरकार से बात करके स्पेशल अनुमति हासिल कर ली है। 09 जनवरी तक लगे लॉकडाउन के बीच सिडनी आने और फिर वहां से वापस ब्रिसबेन जाने के लिए खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल्स, ब्रॉडकास्टर्स, मीडिया और स्टॉफ को स्पेशल अनुमति की जरूरत होगी। CA ने व्यवस्था कर ली है कि लोगों के आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
वायरस से निपटने के लिए सिडनी में लागू हैं सख्त नियम
दिसंबर के मध्य में सिडनी में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला और इसको लेकर सख्त कदम उठाए गए। वायरस से निपटने के लिए वहां के लोगों को 09 जनवरी तक लॉकडाउन में रखा गया है। हॉस्पिटल के काम का परमिट रखने वाले लोगों को ही नए साल की संध्या पर शहर में घुसने दिया जाएगा। सिडनी में लोग घर पर 10 लोगों को बुला सकेंगे और बाहर एक जगह 50 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
वॉर्नर और पुकोव्स्की की हो गई है टीम में वापसी
चोट के कारण पहले दो टेस्ट मिस करने वाले डेविड वॉर्नर और युवा विल पुकोव्स्की की टीम में वापसी हो गई है। दोनो खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी टीम में वापस आ गए हैं। पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके ओपनर जो बर्न्स को टीम से बाहर कर दिया गया है।