भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है। आखिरी बॉल पर अश्विन ने मिड ऑफ क्षेत्र में शानदार चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। विराट कोहली 82 (53) नाबाद रहे। उन्होंने अपनी शानदार पारी में छह बेहतरीन चौके और चार शानदार छक्के जड़े हैं। इसी के साथ टी-20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत की संख्या छह हो गई है। भारत की जीत ने देशवासियों और क्रिकेट प्रेमियों को दिवाली का तोहफा दिया है।
नवाज ने वाइड बॉल फेंकी है। इससे भारत को एक अतिरिक्त रन मिल गया है। अब एक बॉल में एक रन की जरूरत है। स्कोर बराबर हो गया है।
दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर आउट। नवाज की बॉल पर रिजवान ने उन्हें स्टम्प कर दिया। अब एक बॉल पर दो रनों की जरूरत है।
विराट ने नवाज द्वारा फेंके जा रहे पारी के आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर बाई के रूप में तीन रन लिए हैं। अब भारत को दो बॉल पर 2 रनों की जरूरत है।
नवाज ने फिर से वाइड फेंकी, अब 3 बॉल में 5 रन की जरूरत
आखिरी ओवर की चौथी बॉल (नो बॉल) पर विराट ने छक्का जड़ा, अब 3 बॉल पर 6 रनों की जरूरत। विराट को अब फ्री हिट मिली है।
आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर विराट ने लिए दो रन अब 3 बॉल पर 13 रनों की जरूरत
आखिरी ओवर की दूसरी बॉल पर कार्तिक ने लिए एक रन, अब 4 बॉल में 15 रनों की जरूरत
हार्दिक पांड़या 40(37) रन बनाकर आउट।
19 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर हुआ 144/4, विराट कोहली 74 (50) और हार्दिक पांड्या 40 (36) क्रिज पर मौजूद हैं। रऊफ के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुल 15 रन हासिल किए हैं। ओवर की आखिरी बॉल पर विराट ने शानदार छक्का जड़ा है। अब भारत को 6 बॉल में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत है।
विराट कोहली ने रऊफ की बोल पर शानदार छक्का जड़ दिया है। अब भारत को 7 बॉल में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत है।
18 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर हुआ 129/4, विराट कोहली 61 (47) और हार्दिक पांड्या 38 (33) क्रिज पर मौजूद हैं। अफरीदी के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुल 17 रन हासिल किए हैं। ओवर की आखिरी बॉल पर विराट ने एक और चौका जड़ा है। अब भारत को 12 बॉल में जीत के लिए 31 रनों की जरूरत है।
विराट ने अफरीदी के ओवर की तीसरी बॉल पर फिर से शानदार चौका जड़ दिया है।
विराट कोहली अफरीदी के ओवर की पहली बॉल पर बेहतरीन चौका जड़ दिया है। इसी के साथ विराट ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया है।
17 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर हुआ 112/4, विराट कोहली 46 (42) और हार्दिक पांड्या 37 (32) क्रिज पर मौजूद हैं। नसीम के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुल 6 रन हासिल किए हैं। अब भारत को 18 बॉल में जीत के लिए 48 रनों की जरूरत है।
16 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर हुआ 106/4, विराट कोहली 43 (39) और हार्दिक पांड्या 34 (29) क्रिज पर मौजूद हैं। रऊफ के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुल 6 रन हासिल किए हैं। अब भारत को 24 बॉल में जीत के लिए 54 रनों की जरूरत है।
15 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर हुआ 100/4, विराट कोहली 42 (37) और हार्दिक पांड्या 32 (25) क्रिज पर मौजूद हैं। नसीम के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुल 10 रन हासिल किए हैं। अब भारत को 30 बॉल में जीत के लिए 60 रनों की जरूरत है।
नसीम शाह के ओवर की चौथी बॉल पर विराट कोहली ने शानदार चौका जड़ते हुए स्कोर बोर्ड में तेजी लाने का प्रयास किया है।
विराट कोहली अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह बड़ी उपलब्धि है।
14 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर हुआ 90/4 , विराट कोहली 34 (33) और हार्दिक पांड्या 30 (23) क्रिज पर मौजूद हैं। शादाब के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुल 7 रन हासिल किए हैं। अब भारत को 36 बॉल में जीत के लिए 70 रनों की जरूरत है।