
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड: जोशुआ लिटिल ने ली हैट्रिक, बनाए ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2022 में जोशुआ लिटिल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
सुपर-12 में आयरलैंड के आखिरी मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार हैट्रिक दर्ज की।
उन्होंने एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।
आयरलैंड का यह तेज गेंदबाज एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज भी बना।
उन्होंने 2022 में 26 मैचों में 39 विकेट झटके हैं।
हैट्रिक
जोशुआ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के दूसरे गेंदबाज
जोशुआ, नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने से थोड़ा आगे निकल गए, जिन्होंने साल 2022 में 38 विकेट लिए हैं।
पूर्ण सदस्य देशों से श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा, लिटिल के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने पिछले साल 36 विकेट लिए थे।
इस बीच जोशुआ टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिश और छठे गेंदबाज बन गए हैं।
उनकी टीम के साथी खिलाड़ी कर्टिस कैंपर ने पिछले साल यह उपलब्धि हासिल की थी।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे हैं जोशुआ के आंकड़े
23 साल के युवा तेज गेंदबाज जोशुआ ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 53 मैच खेले हैं।
52 पारियों में उन्होंने 7.65 की इकॉनमी और 23.75 की औसत से 62 विकेट लिए हैं।
इस फॉर्मेट में उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से दो बार एक पारी में चार विकेट भी लिए हैं।
वे अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे जॉर्ज डाकरेल (81) और मार्क अडायर (76) हैं।
रिकॉर्ड
छह में से पांच हैट्रिक पिछले दो संस्करणों में
टी-20 विश्व कप इतिहास में अब तक कुल छह गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है।
खास बात ये है कि छह में से पांच तो 2021 और 2022 के संस्करण में ही ली गई है।
पहले संस्करण (2007) के बाद 2009 से लेकर 2016 के दौरान खेले गए पांच संस्करणों में एक भी गेंदबाज हैट्रिक नहीं ले पाया।
टी-20 विश्व कप हैट्रिक- ब्रेट ली (2007), कर्टिस कैंपर (2021), वनिंदु हसरंगा (2021), कगिसो रबाडा (2021) और कार्तिक मयप्पन (2022)