
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: ग्लेन फिलिप्स ने जमाया दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक, जानिए उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के 27वें मुकाबले में शनिवार को शानदार शतक जमा दिया।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक रहा।
शुरुआती झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए।
उन्होंने 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
आइये जानते हैं फिलिप्स की इस पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
पारी
ऐसी रही फिलिप्स की पारी
इस पारी में फिलिप्स ने 162.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 104 रन बनाए। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जमाए।
उन्होंने चौथे विकेट के लिए डेरिल मिशेल के साथ 64 गेंदों में महत्वपूर्ण 84 रनों की साझेदारी की।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 12वें नंबर के बल्लेबाज फिलिप्स की वजह से ही उनकी टीम मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
आंकड़े
ऐसा रहा है फिलिप्स का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
25 साल के फिलिप्स ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 51 मैच खेले हैं।
44 पारियों में उन्होंने 31.61 की औसत के साथ 1,210 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 108 रनों का है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 146.48 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले फिलिप्स ने अब तक 81 चौके और 62 छक्के भी जमाए हैं।
रिकॉर्ड
इस विशेष क्लब का हिस्सा बने फिलिप्स
फिलिप्स ने इस पारी के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक विशेष क्लब में भी जगह बनाई।
फिलिप्स न्यूजीलैंड के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दो शतक जमाए हैं। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल और पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम भी ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं।
कीवी टीम की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतक जमा चुके हैं।
विश्व कप में दूसरा शतक
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो ने जमाया था पहला शतक
इस विश्व कप का ये दूसरा शतक है, इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी (109) खेली थी।
रूसो का भी वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक था।
उन्होंने महज 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था, उस पारी के दौरान उन्होंने सात चौकों और सात छक्के जमाए थे।
इससे पहले उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में शतक लगाया था।