टी-20 विश्व कप: ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने तक का सफर
टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 11 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-12 के पांच में से चार मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। उन्हें टी-20 विश्व कप में सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका पर दर्ज की जीत
टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया था। पहले खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम एडेन मार्करम (40) की पारी के बावजूद 118/9 का स्कोर ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 35 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में हेजलवुड, जैम्पा और स्टार्क ने दो-दो विकेट हासिल किए।
श्रीलंका को सात विकेट से हराया
सुपर-12 में अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने कुसल परेरा (35) और चरित असलंका (35) की पारियों की बदौलत छह विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के अर्धशतक (65) की मदद से तीन विकेट खोकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। वहीं स्टीव स्मिथ ने नाबाद 28* रन बनाए थे।
अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड से हारा ऑस्ट्रेलिया
अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (44) की बदौलत 125 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए जोस बटलर (71*) की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने मैच अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।
बांग्लादेश को हराकर दर्ज की तीसरी जीत
ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी। दुबई में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 15 ओवर में 73 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक पांच विकेट (5/19) झटके। छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सातवें ओवर में आरोन फिंच की 40 रनों की पारी की मदद से दो विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
सुपर-12 के अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हराया
अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कप्तान कीरोन पोलार्ड की 31 गेंदों में 44 रनों की पारी की बदौलत 157/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर (89*) और मिचेल मार्श (53) ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट (4/39) लिए थे।
अब तक इन खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की टीम से मौजूदा टी-20 विश्व कप में डेविड वार्नर सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक 46.75 की औसत और 144.96 की स्ट्राइक रेट से पांच मैचों में 187 रन बना लिए हैं। एडम जैम्पा ने पांच मैचों में अब तक 11 विकेट ले लिए हैं। वह फिलहाल इस विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं हेजलवुड ने अब तक आठ विकेट लिए हैं।