टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है। यह इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (44) की बदौलत 125 रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए जोस बटलर (71*) की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने मैच अपने नाम किया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले 14 ओवर्स में 57/5 का स्कोर बनाया था। अंतिम छह ओवर्स में 68/5 का स्कोर बनाते हुए उन्होंने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन (3/17) सबसे सफल गेंदबाज रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पावरप्ले में ही 66 रन बना लिए थे। बटलर (32 गेंद 71* रन) की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 11.4 ओवर्स में ही मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्तमान टूर्नामेंट में पावरप्ले का दूसरा सबसे कम स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के लिए पावरप्ले बेहद खराब रहा और उन्होंने तीन विकेट के नुकसान पर केवल 21 रन ही बनाए। वर्तमान टूर्नामेंट के सुपर-12 में यह किसी टीम द्वारा पावरप्ले में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। कुल मिलाकर इस टी-20 विश्व कप में यह किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम पावरप्ले स्कोर भी है। पापुआ न्यू गिनी ने बांग्लादेश के खिलाफ पावरप्ले में 17/4 का स्कोर बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया टी-20 विश्व कप में अपना तीसरा सबसे कम स्कोर
125 रनों का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया का टी-20 विश्व कप में तीसरा सबसे कम स्कोर हो गया है। 2014 में भारत के खिलाफ उन्होंने 86 का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया था।
धुंआधार अर्धशतक लगाकर बटलर ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
बटलर ने धुंआधार शुरुआत करते हुए मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऐइडन मार्करम (25 गेंद) के साथ अब वह इस टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बटलर की 15वीं 50 या उससे अधिक रनों की पारी है। वह इयोन मोर्गन (14) को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।