टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 के 34वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।
दुबई में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 15 ओवर में 73 पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक पांच विकेट (5/19) झटके।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सातवें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मैच
पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने खराब शुरुआत की और पॉवरप्ले में 33 रन बनाकर अपने चार विकेट खो दिए। इसके बाद भी बांग्लादेश के विकेटों के गिरने का क्रम नहीं रुका और पूरी टीम सिर्फ 15 ओवर में सिमट गई। बांग्लादेश से शमीम हुसैन ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।
छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच की 40 रनों की पारी की मदद से दो विकेट खोकर हासिल किया।
जानकारी
दूसरे पायदान पर पंहुचा ऑस्ट्रेलिया
सुपर-12 चरण में अपनी तीसरी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका (+0.742) खिसककर तीसरे पायदान पर है जबकि इंग्लैंड (+3.183) अपने चारों मैच जीतकर शीर्ष पर बरकरार है।
जैम्पा
जैम्पा ने झटके पांच विकेट
लेग स्पिनर एडम जैम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 19 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
जैम्पा टी-20 विश्व कप में फाइव विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले जेम्स फॉकनर (5/27 बनाम पाकिस्तान, 25 मार्च 2016) ये कारनामा कर चुके हैं।
जैम्पा बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में फाइव विकेट हॉल वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
बल्लेबाजी
फिंच ने खेली शानदार पारी
अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 44 रनों की पारी खेलने वाले आरोन फिंच ने आज भी जबरदस्त शुरुआत की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 20 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेली। अपनी आक्रामक पारी के दौरान फिंच ने दो चौके और चार छक्के लगाए।
फिंच ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े और तस्किन अहमद की गेंद पर पांचवे ओवर में बोल्ड हो गए।
बांग्लादेश
बांग्लादेश ने बनाए ये अनचाहे रिकार्ड्स
आज के मुकाबले में महज 73 रनों पर सिमटने वाली बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप में अपना दूसरा सबसे कम टीम स्कोर बनाया है।
अब तक बांग्लादेश की टीम टी-20 विश्व कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने में असफल रही है। यह बांग्लादेश की टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पांचवी हार है।
इसके अलावा बांग्लादेश की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी हार है।