चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज मिस कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव
चोट के कारण हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगभग चार हफ्तों तक मैदान से दूर रह सकते हैं। IPL में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार के लिए यह चोट बेहद निराशाजनक है। चोट के कारण वह जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
कम से कम चार हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे सूर्यकुमार
बीते सोमवार को मुंबई ने बयान जारी करते हुए बताया था कि सूर्यकुमार सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सूर्यकुमार कम से कम चार हफ्तों तक मैदान से दूर रहने वाले हैं। फिलहाल उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु नहीं भेजा गया है। चोट का पता चलने के बाद अब इसका स्कैन कराया जाएगा और फिर फैसला लिया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज मिस कर सकते हैं सूर्यकुमार
जून की शुरुआत में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरु करनी है। सूर्यकुमार को यदि चार हफ्तों का आराम दिया जाता है तो वह इस सीरीज में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, चोट से वापसी पर पूरी तरह फिट होने और मैच प्रैक्टिस को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नहीं चाहेगा कि वे सूर्यकुमार को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी दिखाएं।
कैसे लगी थी सूर्यकुमार को चोट?
06 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान रन लेते हुए सूर्यकुमार के बाएं हाथ में अंगूठे के पास थ्रो लगा था। उस मैच में तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन अगली सुबह उनका हाथ सूज गया था। इसके बाद से ही उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया था। IPL शुरु होने से पहले भी सूर्यकुमार ऐसी ही चोट का सामना कर रहे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सूर्यकुमार ने मौजूदा सीजन में आठ मैच खेले थे और 43.29 की औसत से 303 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए थे। सूर्यकुमार ने इस सीजन लगभग 150 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए थे।
09 जून से शुरु होगी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज
जून की शुरुआत में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। IPL समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को 10 दिन का ब्रेक मिलेगा और 09 जून को उन्हें पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है। इसके बाद 12, 14, 17 और 19 जून को सीरीज के अन्य मुकाबले खेले जाने हैं। यह सीरीज समाप्त करते ही खिलाड़ी इंग्लैंड और आयरलैंड के लिए निकल जाएंगे।