जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन पांच मैदानों पर टी-20 सीरीज के मैच खेलेगा भारत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए मैदानों की घोषणा कर दी है। सीरीज की शुरुआत 09 जून से होनी है। सीरीज के पांचों मैच अलग-अलग मैदानों में खेले जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को लगभग 10 दिन का ब्रेक मिलेगा। आइए जानते हैं कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले।
इन पांच जगहों पर खेले जाएंगे मुकाबले
सीरीज की शुरुआत 09 जून को दिल्ली में पहले टी-20 मुकाबले के साथ होगी। इसके बाद दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा। 14 जून को तीसरा मुकाबला वाइजैग में होगा। 17 जून को राजकोट चौथा और 19 जून को बैंगलोर आखिरी टी-20 होस्ट करेगा। वाइजैग में फरवरी 2019 के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। राजकोट भी जनवरी 2020 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होस्ट करेगा।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को मिली थी हार
भारतीय टीम दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए गई थी। भारत ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट जीता जबकि आखिरी दो टेस्ट हारकर सीरीज गंवा दी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से मात दी। भारत इस साल जून में अपने घरेलू टी-20 सीरीज में प्रोटियाज टीम से पिछली हार का बदला लेना चाहेगा।
मार्च 2020 के बाद पहली बार भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने मार्च 2020 में तीन वनडे मैचों के लिए भारत का आखिरी दौरा किया था। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था तो वहीं अगले दो मैच कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के कारण रद्द कर दिए गए थे। सितंबर 2019 में दोनों टीमों के बीच भारत में आखिरी टी-20 सीरीज खेली गई थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था और फिर सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।