
धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के संन्यास लेने की खबर अभी पूरी तरह से क्रिकेट फैंस के पास पहुंची भी नहीं थी कि एक और बड़ी खबर आ गई है।
धोनी के करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
रैना ने इंस्टाग्राम पर धोनी को बधाई देते हुए इस सफर में उनके साथ चलने की बात कही और भारतीय टीम को बॉय बोल दिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट
रैना का इंस्टा पोस्ट
पिछला समय
एक साल से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेले हैं रैना
रैना को बाएं पैर के घुटने मेें चोट लगी थी जिसके कारण वह IPL 2019 की समाप्ति के बाद से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।
हालांकि, रैना ने इस साल की शुरुआत में ही ट्रेनिंग शुरु कर दी थी और लॉकडाउन लगने के पहले तक चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अभ्यास कर रहे थे।
CSK के साथ चेपक स्टेडियम में रैना भारतीय टीम के पूर्व और CSK के वर्तमान ट्रेनर जॉर्ज किंग के अंडर ट्रेनिंग ले रहे थे।
रिकॉर्ड्स
रैना के नाम हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में ये रिकॉर्ड्स
क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाले रैना पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
रैना ने वनडे में 55 बार रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई है। वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए रैना के नाम 2 शतक और 13 अर्धशतक हैं।
रैना टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ हैं। टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाले रैना इकलौते भारतीय हैं।
वापसी
रैना के पास था वापसी की मौका
रैना ने जुलाई 2018 में भारत के लिए आखिरी बार खेला था, लेकिन लगभग एक साल तो वह चोट के कारण बाहर रहे।
इस साल होने वाले IPL में बल्ले की धार दिखाकर रैना एक बार फिर से नेशनल टीम का दरवाजा खटखटा सकते थे।
अगर ज़्यादा नहीं तो अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें टी-20 टीम में मौका मिल भी सकता था।
करियर
ऐसा रहा है रैना का इंटरनेशनल करियर
33 साल के रैना ने भारत के लिए 226 वनडे, 78 टी-20 और 18 टेस्ट खेले हैं।
वनडे में पांच शतक और 36 अर्धशतकों की बदौलत 5,615 रन बनाने वाले रैना ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला जुलाई 2018 में खेला था।
रैना ने टेस्ट में एक शतक और सात अर्धशतकों की बदौलत 768 रन बनाए हैं।
उन्होंने टी-20 में एक शतक और पांच अर्धशतकों की बदौलत 1,604 रन बनाए हैं।