क्रिकेटर सुरेश रैना और गायक गुरु रंधावा मुंबई के पब में पार्टी करते हुए गिरफ्तार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और मशहूर गायक गुरु रंधावा को मुंबई में कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक क्लब में पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि, बाद में दोनों मशहूर हस्तियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस ने दोनों के साथ कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया था। पार्टी करते पाए गए सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
महाराष्ट्र सरकार ने नगर निगम क्षेत्रों में लगाया रात्रिकालीन कर्फ्यू
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को समीक्षा बैठक के बाद राज्य के सभी नगर निगम क्षेत्रों में रात 11 से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा की है। यह कर्फ्यू आगामी 5 जनवरी तक जारी रहेगा। ऐसे में रात 11 बजे बाद लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है। इसी तरह सरकार ने लोगों से अगले 15 दिनों तक अधिक सावधानी बरतने की अपील भी की है।
मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित क्लब में कर रहे थे पार्टी
मंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नागरे बताया कि उन्हें मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित होटल मैरिएट में संचालित ड्रैगन फ्लाइ क्लब में पार्टी आयोजित किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने रात करीब तीन बजे दबिश देकर क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा सहित 34 लोगों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में सभी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इनमें से 19 लोग दिल्ली और पंजाब के रहने वाले हैं।
सभी 34 लोगों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज किए मामले
संयुक्त पुलिस आयुक्त नागरे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 (लोक सेवक के आदेशों की अवहेलना), 269 (जानबूझकर नियमों को तोड़ते हुए प्राणघातक बीमारी के प्रसार का कारण बनना) और महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सात होटल के कर्मचारी है। होटल संचाल के खिलाफ भी कर्फ्यू नियमों के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया है।
पुलिस की दबिश से पहले ही निकल गई थी कई हस्तियां
रिपोर्ट के अनुसार पार्टी में गायक बादशाह और सुजैन खान भी मौजूद बताए जा रहे थे, लेकिन वह दबिश पड़ने से पहले ही वहां से निकल गए। ऐसे में वह पुलिस कार्रवाई से बच गए। पार्टी में कई अन्य हस्तियां भी मौजूद थी।
महाराष्ट्र में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर भी है रोक
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू की घोषणा के साथ कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में क्रिसमस और न्यू ईयर पर पार्टी और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा रखी है। सोमवार को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कहा था कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर पार्टी आयोजित करने पर रोक लगाई गई है। यदि इस दौरान कहीं भी पार्टी या समारोह आयोजन किया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।