Page Loader
IPL 2020: भारत लौटे सुरेश रैना, नहीं लेंगे IPL में हिस्सा

IPL 2020: भारत लौटे सुरेश रैना, नहीं लेंगे IPL में हिस्सा

लेखन Neeraj Pandey
Aug 29, 2020
12:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरु होने में अभी लगभग तीन हफ्तों का समय बचा हुआ है, लेकिन बीते शुक्रवार से बड़ी खबरों के आने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। शुक्रवार को पता चला था कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दीपक चहर के अलावा 12 सपोर्ट स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने जानकारी दी है कि भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं।

ट्विटर पोस्ट

CSK द्वारा किया गया ट्वीट

कोरोना संक्रमण

कोरोना पॉजिटिव मिले चहर समेत 13 लोग

बीते शुक्रवार को CSK के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें तेज गेंदबाज दीपक चहर भी शामिल थे। CSK 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और उन्होंने छह दिन का क्वारंटाइन पूरा कर लिया था, लेकिन फिर भी वे ट्रेनिंग शुरु नहीं कर सके थे। फिलहाल इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम एक हफ्ते और क्वारंटाइन में रहेगी और उसके बाद ही ट्रेनिंग शुरु कर सकेगी।

कैंप

रैना ने लिया था चेन्नई कैंप में हिस्सा

UAE निकलने से पहले भारत में कैंप आयोजित करने वाली CSK इकलौती टीम थी। रैना ने भी इस छह दिन के कैंप में हिस्सा लिया था जिसके लिए वह चार्टर्ड विमान से एमएस धोनी को लेने रांची पहुंचे थे। चेन्नई वाले कैंप में धोनी और रैना के अलावा दीपक चहर, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिल थे। केवल हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा ने इस कैंप में हिस्सा नहीं लिया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट

हाल ही में रैना ने कहा था इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

सुरेश रैना ने 15 अगस्त की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने यह कदम पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की घोषणा करने के बाद उठाया था। 193 मैचों में 5,368 रन बना चुके रैना IPL में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस बार के IPL के लिए रैना कड़ी मेहनत कर रहे थे और उन्होंने गाजियाबाद से लेकर मोहम्मद शमी के फार्महाउस तक जाकर प्रैक्टिस की थी।

जानकारी

19 सितंबर से शुरु होगा IPL

IPL 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, लेकिन अब तक BCCI ने इसका शेड्यूल घोषित नहीं किया है। गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस हफ्ते की समाप्ति तक शेड्यूल आने की बात कही थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं लग रहा है।