बोर्ड से चल रहे विवाद के बीच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं किया साइन
नए ग्रेडिंग सिस्टम से नाराज चल रहे श्रीलंका के कई बड़े खिलाड़ियों ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया है। श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल भी इन खिलाड़ियों में शामिल हैं। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती की है, जिससे खिलाड़ी नाखुश हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
विवाद का भारत के खिलाफ सीरीज पर पड़ सकता है असर
अगर श्रीलंकाई खिलाड़ियों का बोर्ड के साथ यह विवाद जल्द नहीं सुलझेगा तो इससे जुलाई में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज प्रभावित हो सकती है। जुलाई में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारत को श्रीलंका का दौरा करना है। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार सीनियर खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने कहा है कि जो राशि उन्हें ऑफर की गई है, वो अन्य देशों में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों से एक तिहाई कम है।
कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए 03 जून तक का है समय
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने 24 खिलाड़ियो का चार श्रेणियों में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए बांटा है। इन खिलाड़ियों के पास कॉन्ट्रैक्ट में हस्ताक्षर करने के लिए 03 जून तक का समय है। इस बार केवल छह खिलाड़ियों को A कैटेगरी में रखा गया है। इनका सालाना वेतन लगभग 50 लाख से 72 लाख रुपये के बीच है। बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को सबसे अधिक सालाना लगभग 72 लाख रुपये दिए गए हैं।
भारत के ग्रेड C वाले खिलाड़ियों को श्रीलंका के टॉप ग्रेड से ज्यादा मिलती है सैलरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2020-21 सीजन के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की थी। BCCI के द्वारा ग्रेड C वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ सालाना रुपये मिलते हैं, जो श्रीलंका के ग्रेड A खिलाड़ियों से भी ज्यादा है। ऐसे में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं खिलाड़ियो ने बयान जारी कर श्रीलंका क्रिकेट द्वारा खिलाड़ियों को मिलने वाले धनराशि की जानकारी सार्वजनिक करने के फैसले को निराशाजनक बताया है।
टॉप रैंक टीम के खिलाफ अब सीरीज जीतने पर टीम को मिलेंगे बोनस
SLC ने सालाना सैलरी में कटौती की है, लेकिन अब प्रदर्शन के आधार पर बोनस देने का नया प्लान तैयार किया है। टॉप रैंक वाली टेस्ट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर टीम को 1,50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपये) का बोनस मिलेगा। वनडे टीम के खिलाफ सीरीज जीतने पर 75,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 55 लाख रुपये) और टी-20 टीम के खिलाफ सीरीज जीतने पर 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) का बोनस दिया जाएगा।