नए ग्रेडिंग सिस्टम से खफा श्रीलंकाई क्रिकेटर्स ने बोर्ड को दी संन्यास लेने की धमकी
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) अपने खिलाड़ियों को पेमेंट देने के लिए एक नई प्वाइंट बेस्ड ग्रेडिंग सिस्टम लेकर आई है। इस सिस्टम में खिलाड़ियों को प्वाइंट के आधार पर चार ग्रुप में बांटा जाएगा और इसी हिसाब से उनकी पेमेंट तय की जाएगी।
इस सिस्टम से नाराज कई श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अब बोर्ड को धमकी दी है कि यदि ऐसा हुआ तो वे तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
सिस्टम
यह है नया सिस्टम और खिलाड़ियों की मांग
नए सिस्टम में खिलाड़ियों को फिटनेस, अनुशासन, पिछले दो सालों में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन, लीडरशिप और टीम के लिए उनके महत्व के आधार पर प्वाइंट दिए जाएंगे। इन प्वाइंट्स के आधार पर खिलाड़ियों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा।
खिलाड़ी चाहते हैं कि बोर्ड इस बात का खुलासा करे कि किस तरह प्वाइंट्स दिए जाएंगे जिससे कि उन्हें पता चल सके कि उन्हें किस क्षेत्र में सुधार लाने की जरूरत है।
कॉन्ट्रैक्ट
अब तक किसी खिलाड़ी ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से नहीं किया है इंकार
SLC मैनेजमेंट कमेटी का हिस्सा एश्ले डे सिल्वा ने बताया कि खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट तय कर लिए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा, "खिलाड़ियों ने एक वकील नियुक्त किया है और वो चाहते थे कि एग्रीमेंट में कुछ बदलाव किए जाएं और हमारे वकीलों ने वह कर दिया है। अब हम इसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ शेयर करने वाले हैं। अब तक किसी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे इसे साइन नहीं करेंगे।"
बोनस
टॉप रैंक टीम के खिलाफ अब सीरीज जीतने पर टीम को मिलेंगे बोनस
SLC ने सालाना सैलरी में कटौती की है, लेकिन अब प्रदर्शन के आधार पर बोनस देने का नया प्लान तैयार किया है। टॉप रैंक वाली टेस्ट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर टीम को 1,50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपये) का बोनस मिलेगा।
वनडे टीम के खिलाफ सीरीज जीतने पर 75,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 55 लाख रुपये) और टी-20 टीम के खिलाफ सीरीज जीतने पर 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) का बोनस दिया जाएगा।
जानकारी
बांग्लादेश दौरे पर है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका की टीम फिलहाल बांग्लादेश में है। वहां उन्हें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 23 मई से होनी है। दौरे से पहले कुशल परेरा को टीम का कप्तान बनाया गया है।