BCCI ने जारी की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, इस बार हुए बड़े बदलाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2020-21 सीजन के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस बार की लिस्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले सीजन मिले कॉन्ट्रैक्ट में से इस सीजन कई खिलाड़ियों को निचले ग्रेड का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन भी हुआ है। आइए जानते हैं कितने खिलाड़ियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट और किसे किस ग्रेड में मिली है जगह।
A+ ग्रेड के खिलाड़ियों ने बनाए रखी अपनी जगह
पिछले सीजन की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में स्थान पाने वाले सभी तीनों खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाए रखी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह लगातार दूसरे सीजन A+ ग्रेड में रखे गए हैं। बता दें कि A+ श्रेणी के खिलाड़ियों को BCCI सात करोड़ रुपये सालाना भुगतान करता है। ताजा कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2020 से लेकर सितंबर 2021 तक जारी रहेगा और खिलाड़ियों को बड़ी पेमेंट मिलेगी।
इन खिलाड़ियों को हुआ कॉन्ट्रैक्ट में नुकसान
ताजा कॉन्ट्रैक्ट में पांच खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। पिछली कॉन्ट्रैक्ट में A कैटेगिरी में रहने वाले भुवनेश्वर कुमार को B और A में रहने वाले कुलदीप यादव को C में भेज दिया गया है। केदार जाधव और मनीष पाण्डेय पिछली बार C कैटेगिरी में थे, लेकिन इस बार उन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। युजवेंद्र चहल भी B से C कैटेगिरी में आ गए हैं। कुलदीप को चार, चहल और भुवनेश्वर कुमार को दो-दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
दो खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में मिला प्रमोशन
हार्दिक पंड्या ने चोट से वापसी करने के बाद लगातार भारत के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेला है। शार्दुल ठाकुर भी लगातार टीम का हिस्सा बने हैं। पंड्या B से A और ठाकुर C से B कैटेगिरी में प्रमोट हुए हैं।
दो खिलाड़ियों को पहली बार मिला कॉन्ट्रैक्ट, अक्षर की हुई वापसी
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। गिल और सिराज लगातार भारतीट टीम का हिस्सा बने हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में लंबे समय बाद भारतीय में लौटे अक्षर पटेल को भी कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। तीनों खिलाड़ियों को C कैटेगिरी में शामिल किया गया है। इन्हें एक करोड़ रूपये सालाना मिलेंगे।