इंग्लैंड दौरे के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, नुवान प्रदीप की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका की 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। कुसल परेरा की अगुवाई में युवा गेंदबाज प्रवीन जयविक्रमा को भी चुना गया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। बता दें श्रीलंकाई खिलाड़ी बोर्ड से विवाद के बीच बिना कॉन्ट्रैक्ट साइन किए ही इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। एक नजर डालते हैं टीम पर।
इंग्लैंड दौरे के लिए ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं टीम में
22 वर्षीय प्रवीन जयविक्रमा ने पाल्लेकल टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 11 विकेट (6/92 और 5/86) लिए थे। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने टीम में वापसी की है जो पिछली सीरीज में नहीं चुने गए थे। अशेन बंडारा को छोड़कर, हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर आने वाले सभी खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। टीम प्रबंधन ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है।
खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चाहते हैं पारदर्शिता- प्रेमथिरत्ने
खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील निशान प्रेमथिरत्ने ने कहा कि खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पारदर्शिता चाहते हैं। उन्होंने क्रिकइंफो को बताया, "खिलाड़ियों ने शुरू से ही इस पारदर्शिता का अनुरोध किया था। वे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए बिना इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे। उन्होंने अपनी इच्छा से घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन उसमें वेतन के बारे में कुछ भी नहीं है। वे हमेशा श्रीलंका के लिए खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम
24 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम: कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुणाथिलका, अविष्का फर्नांडो, पथुम निसंका, निरोशन डिकवेला, धनंजया डिसिल्वा, ओशादा फर्नांडो, चरित असलांका, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, दुष्मंथा चमीरा, इसुरु उडाना, असिथा फर्नांडो, नुवान प्रदीप, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, लक्ष्मण संदाकन, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा।
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रीलंका टीम का कार्यक्रम
श्रीलंका की टीम बुधवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी जहां उन्हें तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। 23 जून से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं 24 और 26 जून को दूसरे और तीसरे टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहले दो टी-20 कार्डिफ और तीसरा टी-20 साउथहैम्पटन में होगा। वहीं 29 जून से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद 1 और 4 जुलाई को दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा।