IPL 2024, क्वालीफायर-2: RR बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 24 मई को होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट हासिल करेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर IPL 2024 से समाप्त हो जाएगा। बता दें कि लीग स्टेज के बाद RR ने तीसरा स्थान हासिल किया था, जबकि SRH दूसरे स्थान पर रही थी। इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
SRH और RR के बीच क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं। SRH को 10 मुकाबलों में जीत मिली है और 9 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला गया है, जिसे SRH ने 1 रन से जीता था। पिछले सीजन खेले गए 2 मुकाबलों में 1 मैच RR ने अपने नाम किया था और 1 में SRH को जीत मिली थी।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है RR
RR ने एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराया था। ऐसे में वह अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। कप्तान संजू सैमसन से टीम को एक जोरदार पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल कमाल करना चाहेंगे। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, सिमरन हेटमायर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और आवेश खान।
इस टीम के साथ नजर आ सकती है SRH
SRH की टीम को पिछले मुकाबले में KKR के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में टीम उस हार को भूलाकर जोरदार वापसी करना चाहेगी। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पिछले कुछ मुकाबले से लय में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में उनसे टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन।
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
SRH: सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर और जयदेव उनादकट। RR: शुभम दुबे, केशव महाराज, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप सेन और डोनोवन फरेरा।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
यशस्वी ने पिछले 10 मुकाबले में 155.66 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। पराग ने पिछले 10 मैच में 146.41 की स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए हैं। हेड ने पिछले 10 मुकाबलों में 46.78 की औसत और 205.36 की स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं। अभिषेक ने पिछले 10 मैच में 309 रन बनाए हैं। आवेश ने पिछले 9 मैच में 13 विकेट झटके हैं। संदीप के नाम पिछले 7 मैच में 10 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: ट्रेविस हेड (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल (कप्तान)। ऑलराउंडर: रियान पराग। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, पैट कमिंस, संदीप शर्मा और टी नटराजन। SRH और RR के बीच होने वाला यह मैच 24 मई को चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।