दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: वनडे सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम अब 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम इस आगामी सीरीज में खेलते हुए नजर आएगी। राहुल पहली पर भारत की वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी कुछ महत्वपूर्ण रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो वनडे सीरीज में बन सकते हैं।
घर पर दक्षिण अफ्रीका का रहा है दबदबा
अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 22 में प्रोटियाज टीम जीती है। वहीं 10 मैचों में भारत जीतने में सफल रहा है। इसके अलावा दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपने पिछले दौरे में 5-1 से वनडे सीरीज जीती थी। इससे पहले भारत को प्रोटियाज धरती पर चार वनडे सीरीज में शिकस्त मिली है।
वनडे में 100 विकेट पूरे कर लेंगे चहल
56 वनडे मैच खेलने के बाद भारत के कलाई स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 26.93 की औसत से कुल 97 विकेट लिए हैं। इस बीच 42 रन देकर छह विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह तीन विकेट हासिल करके वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले 23वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। वह विकेटों के मामले में सौरव गांगुली (100) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन वाले भारतीय बन सकते हैं कोहली
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 वनडे मैचों में 64.35 की उम्दा औसत से 1,287 रन बनाए हैं। वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ 1,500 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं। 33 वर्षीय कोहली यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ छठे बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच कोहली के पास राहुल द्रविड़ (1,309) सौरव गांगुली (1,313) से आगे निकलने का मौका होगा। ऐसे में कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन (सचिन के बाद) वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
शतक के मामले में पोंटिंग की बराबरी कर सकते हैं कोहली
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन (100) और रिकी पोंटिंग (71) के बाद तीसरे सर्वाधिक शतक (70) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह एक शतक लगाकर पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।
धवन बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 49.87 की औसत से 798 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के धवन प्रोटियाज टीम के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाने वाला सिर्फ पांचवे भारतीय बनने से 202 रन दूर है। धवन के वनडे में 45.55 की औसत से 6,105 रन हैं। वह वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में जो रूट (6,109), मैथ्यू हेडन (6,133), केन विलियमसन (6,173) और सर रिची रिचर्डसन (6,248) को पीछे छोड़ सकते हैं।
सीरीज में बन सकते हैं ये अन्य रिकार्ड्स
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर अब तक 77.62 की औसत से 1,242 रन अपने नाम किए हैं। वह प्रोटियाज धरती पर अपने 1,500 रन पूरे कर सकते हैं। डेविड मिलर (3,367) को 3,500 वनडे रन बनाने के लिए 133 रनों की ओर दरकार है। वह वनडे क्रिकेट (247) में 250 चौके भी पूरे कर लेंगे। इसके अलावा मिलर पांच रन ओर बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 8,500 रन पूरे कर लेंगे।