दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के तुरंत बाद ऐसा फैसला लेकर सबको चौंका दिया था। अब कोहली किसी भी प्रारूप में भारत की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। भारतीय टीम अब 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, जिसमें कोहली की निगाहें कुछ अहम उपलब्धियों पर रहेगी। उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें कोहली हासिल कर सकते हैं।
शानदार रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली का वनडे करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 254 वनडे मैचों में 59 की औसत से 12,169 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 183 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 43 शतक और 62 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं कोहली ने पिछले साल सिर्फ तीन वनडे मैचों में हिस्सा लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इन मैचों में 43.00 की औसत से 129 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन वाले भारतीय बन सकते हैं कोहली
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 वनडे मैचों में 64.35 की उम्दा औसत से 1,287 रन बनाए हैं। वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ 1,500 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं। 33 वर्षीय कोहली यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ छठे बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच कोहली के पास राहुल द्रविड़ (1,309) सौरव गांगुली (1,313) से आगे निकलने का मौका होगा। ऐसे में कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन (सचिन के बाद) वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर 1,500 रन पूरे कर सकते हैं कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर अब तक 77.62 की औसत से 1,242 रन अपने नाम किए हैं। वह प्रोटियाज धरती पर अपने 1,500 रन पूरे कर सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय शतकों में पोंटिंग की बराबरी कर सकते हैं कोहली
विराट कोहली ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में 43 शतक लगाए हैं और वह इस प्रारूप में सचिन तेंदुलकर (50) के बाद विश्व में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक दर्ज किए हैं और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वोच्च स्कोर 94* रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन (100) और रिकी पोंटिंग (71) के बाद तीसरे सर्वाधिक शतक (70) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह एक शतक लगाकर पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोहली ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें 65 में टीम को जीत मिली जबकि 27 में टीम को हार (टाई-1, परिणाम नहीं-2) मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने 72.65 की औसत से 5,449 रन बनाए हैं।