Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024, फाइनल: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 
भारतीय टीम 10 साल बाद फाइनल में पहुंची है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024, फाइनल: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 

Jun 28, 2024
10:40 am

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा। एक तरफ जहां एडेन मार्करम की टीम पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा की सेना 10 साल बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का फाइनल खेलते हुए नजर आएगी। ऐसे में एक जोरदार भिड़ंत होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस महा-मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जान लेते हैं।

हेड टू हेड

भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी 

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम को 14 मैच में जीत मिली और 11 में हार झेलनी पड़ी है। 1 मैच में नतीजा नहीं निकल पाया है। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। 4 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।

संयोजन

इस संयोजन के साथ नजर आ  सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम 

दक्षिण अफ्रीकी ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीते थे। इसके बाद सुपर-8 में भी उसे अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। सेमीफाइनल में उसने अफगानिस्तान को हराया। अब तक अजेय रही प्रोटियाज टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी। संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को येंसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया और तबरेज शम्सी।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम 

इस संस्करण में विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच में टीम उनसे बेहतर शुरुआत की उम्मीद करेगी। संतुलित नजर आ रही भारतीय टीम शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दे सकती है। शिवम इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंग और जसप्रीत बुमराह।

नजरें 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

रोहित ने पिछले 10 मैच में 159.74 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने इस विश्व कप में 7 मैच की 7 पारियों में 137.06 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। डिकॉक के बल्ले से पिछले 10 मैच में 264 रन निकले हैं। अर्शदीप ने पिछले 9 मैच में 18 विकेट झटके हैं। बुमराह के नाम पिछले 7 मैच में 13 विकेट है। नोर्खिया ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक और ऋषभ पंतबल्लेबाज: रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या (कप्तान)। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 29 जून को केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।