Page Loader
विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ में किया पोस्ट, बताया भविष्य का सितारा
शुभमन गिल कर रहे हैं कमाल का प्रदर्शन (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ में किया पोस्ट, बताया भविष्य का सितारा

Feb 02, 2023
10:27 am

क्या है खबर?

शुभमन गिल ने पिछले कुछ दिनों में लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले और टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में गिल ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। बीती रात गिल ने 63 गेंदों में नाबाद 126 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने तो उन्हें भविष्य का सितारा भी घोषित कर दिया है।

प्रदर्शन

बेहतरीन रहा है गिल का प्रदर्शन

गिल द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाला भारतीय बनने के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में उनके साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें टीम का भविष्य बताया है। उन्होंने लिखा, 'सितारा, यही भविष्य है।' गौरतलब है कि गिल ने इस मामले में कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ा है। कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ही गिल ने दोहरा शतक जमाया था। वनडे सीरीज में तीन मैचों में उन्होंने 360 रन बना दिए थे।