टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश को लगा झटका, चोट के कारण मोहम्मद सैफुद्दीन टूर्नामेंट से बाहर
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप से बांग्लादेश के लिए बुरी खबर सामने आई है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन पीठ दर्द के कारण मौजूदा विश्व कप के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। 24 वर्षीय सैफुद्दीन की जगह अब 15 सदस्यीय टीम में रुबेल हुसैन को शामिल कर लिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस बात की जानकारी दी है। एक नजर पूरी खबर पर।
विश्व कप में वापसी नहीं कर सकेंगे सैफुद्दीन- BCB
टीम के एक अधिकारी के मुताबिक सैफुद्दीन ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच के बाद अपनी पीठ के बाईं ओर दर्द की शिकायत की थी। BCB के वरिष्ठ मीडिया मैनेजर रबीद इमाम ने बुधवार (27 अक्टूबर) को Cricbuzz को बताया, "बांग्लादेश लौटने के बाद हम उनकी चोट की गंभीरता को समझेंगे, लेकिन वह टूर्नामेंट में चोट से नहीं उबर पाएंगे, इसलिए हमने उनका रिप्लेसमेंट का विकल्प चुना है।"
विश्व कप में ऐसा रहा सैफुद्दीन का प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैफुद्दीन ने मौजूदा टी-20 विश्व कप में चार मैचों में 21 की औसत और 7 के इकॉनमी रेट से कुल पांच विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर दो विकेट लेना रहा है। शारजाह में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ अपने पिछले मैच में सैफुद्दीन ने चार ओवरों में 38 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।
ऐसा है रुबेल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
मुख्य टीम में शामिल किये गए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुबेल ने अब तक 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.57 की औसत से 28 ही विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
सुपर-12 में पहली जीत का स्वाद चखना चाहेगी बांग्लादेश
बांग्लादेश को सुपर-12 के अपने पहले मैच में श्रीलंका से पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मुकाबले में बांग्लादेश से मोहम्मद नईम (62) और मुशफिकुर रहीम (57) ने अर्धशतक लगाए और टीम ने चार विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने चरित असलंका (80*) और भानुका राजपक्षे (53) की पारियों की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। अब बांग्लादेश की टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ अपनी चुनौती पेश करेगी।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है बांग्लादेश
बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी में अच्छा काम किया था, लेकिन टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी। सात गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल करने के बावजूद बांग्लादेश को फायदा नहीं मिला था। स्पिन में विकल्प बढ़ाने के नजरिए से बांग्लादेश चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह शमीम होसैन को मौका दे सकती है। संभावित एकादश: नईम, लिटन, शाकिब, मुशफिकुर, महमुदुल्लाह (कप्तान), आफिफ, शमीम, मेहदी, मुस्तफिजुर, तस्कीन और नसूम।