Page Loader
टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
मिल्स और कप्तान मोर्गन

टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स

Oct 27, 2021
06:35 pm

क्या है खबर?

अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप 2021 की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद नौ विकेट खोकर सिर्फ 124 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने जैसन रॉय के अर्धशतक (61) की मदद से दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

इंग्लैंड ने आसानी से जीता मैच

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पॉवरप्ले में 27 रनों पर तीन विकेट खो दिए। इसके बाद भी बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे और टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। इंग्लैंड से टाइमल मिल्स ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 50 रन जोड़े और अच्छी शुरुआत की। रॉय ने अर्धशतक लगाया और इंग्लैंड ने आसान जीत हासिल की।

रॉय

रॉय ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने सिर्फ 33 गेंदों में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने जोस बटलर (18) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े और लक्ष्य को आसान कर दिया। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे रॉय ने 38 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए। वह 13वें ओवर में 112 के टीम स्कोर पर आउट हुए।

गेंदबाजी

टाइमल मिल्स ने झटके सर्वाधिक तीन विकेट

इंग्लैंड की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स सबसे सफल साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। वहीं मोईन अली ने तीन ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने तीन ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट लिया।

जानकारी

इंग्लैंड से मोईन ने पूरे किए 25 विकेट

मोईन (2/18) ने 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए हैं। वह इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से 10वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मोईन के नाम अब मौजूदा विश्व कप में चार विकेट हो गए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बने अन्य रिकार्ड्स

महमुदुल्लाह ने 19 रन बनाए और रनों के मामले में तिलकरत्ने दिलशान (1,889) को पीछे छोड़ दिया है। महमुदुल्लाह के 1,890 रन हो गए हैं। मुशफिकुर ने 29 रनों की पारी खेली और 1,450 रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं। उनके अब 1,456 रन हो गए हैं। अपना 50वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलते हुए रॉय ने अपना सातवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक (61) लगाया। रॉय (1,258) अब रनों के मामले में ड्वेन ब्रावो (1,242) से आगे निकल गए हैं।