टी-20 विश्व कप: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
टी-20 विश्व कप के 15वें मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है। शारजाह में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश से मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम के अर्धशतक की मदद से चार विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका से चरित असलंका (80*) और भानुका राजपक्षे (53) की पारियों की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
बांग्लादेश ने पॉवरप्ले में लिटन दास (16) के विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए और धीमी शुरुआत की। अगले बल्लेबाज शाकिब अल हसन (10) भी जल्दी आउट हो गए। मध्यक्रम ने नईम और रहीम ने अर्धशतक लगाकर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 79 तक चार विकेट खो दिए। यहां से असलंका और राजपक्षे ने अर्धशतक लगाकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।
असलंका और राजपक्षे ने लगाए अर्धशतक, दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए चरित असलंका ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्हें दूसरे छोर से भानुका राजपक्षे का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने मात्र 28 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 86 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाई। असलंका ने 49 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं राजपक्षे ने 31 गेंदों में 53 रन बनाए।
मोहम्मद नईम ने लगाया इस विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। यह उनका इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है और वह एक टी-20 विश्व कप में दो अर्धशतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 52 गेंदों में छह चौकों की मदद से 62 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नईम, बिनुरा फर्नांडो की गेंद पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
रहीम ने टी-20 विश्व कप में लगाया अपना पहला अर्धशतक
अनुभवी बल्लेबाजी मुशफिकुर रहीम ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का छठा अर्धशतक लगाया। यह उनका टी-20 विश्व कप में पहला अर्धशतक है। रहीम ने 37 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए नईम के साथ मिलकर 73 रनों की साझेदारी की। यह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेश की तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। रहीम ने अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और दो छक्के भी लगाए।
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने शाकिब
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शाकिब अल हसन ने तीन ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट लिए। वह टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा है। बता दें अफरीदी ने विश्व कप में 34 मैचों में 39 विकेट लिए हैं। शाकिब के टी-20 विश्व कप में 15.75 की औसत से 41 विकेट हो गए हैं।