बुधवार को टीम से जुड़ेंगे रोहित शर्मा, मेलबर्न में ही खेला जा सकता है तीसरा टेस्ट
सिडनी में 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर रहे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा बुधवार को मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे। चोट के कारण रोहित ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मिस किए थे। इसके अलावा सीरीज का तीसरा मैच जो सिडनी में खेले जाने के लिए शेड्यूल है को भी मेलबर्न में ही खेला जा सकता है। दरअसल सिडनी में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।
बुधवार को टीम सो जुड़ेंगे रोहित, तीसरा टेस्ट मेलबर्न में होना लगभग तय- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के एक करीबी सूत्र ने ANI को बताया कि रोहित बुधवार को मेलबर्न पहुंचकर भारतीय टीम को ज्वाइन करेंगे। सूत्र ने कहा, "रोहित को बुधवार को CA हवाई रास्ते से मेलबर्न पहुंचाएगी क्योंकि कोरोना मामलों पर निगाह रखते हुए सीरीज का तीसरा टेस्ट भी मेलबर्न में ही खेला जाना लगभग तय है।" CA ने उम्मीद जताई थी कि तीसरा टेस्ट शेड्यूल के हिसाब से सिडनी में ही खेला जाएगा।
12 दिसंबर को रोहित ने पास किया था फिटनेस टेस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 12 दिसंबर को जानकारी दी थी कि रोहित ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इसके बाद रोहित को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था जहां वह आइसोलेशन में थे। रोहित को सख्त क्वारंटाइन में रखा गया है और अब तक उन्हें ट्रेनिंग करने की छूट नहीं मिली है। पिछले समय की कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रोहित 03 जनवरी से ट्रेनिंग शुरु कर सकेंगे।
वायरस से निपटने के लिए सिडनी में लागू हैं सख्त नियम
दिसंबर के मध्य में सिडनी में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला और इसको लेकर सख्त कदम उठाए गए। वायरस से निपटने के लिए वहां के लोगों को 09 जनवरी तक लॉकडाउन में रखा गया है। हॉस्पिटल के काम का परमिट रखने वाले लोगों को ही नए साल की संध्या पर शहर में घुसने दिया जाएगा। सिडनी में लोग घर पर 10 लोगों को बुला सकेंगे और बाहर एक जगह 50 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
1-1 से बराबर हो चुकी है सीरीज
मेलबर्न टेस्ट जीतकर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत केवल 36 रन ही बना सका था और ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच जीता था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की है। दूसरे टेस्ट में भारत को मैच जीतने के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था।
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है भारत
सीरीज में 1-1 की बराबरी कर चुकी भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा समय पर फिट नहीं हो पाने के कारण दौरे से बाहर हो गए थे। इसके बाद मोहम्मद शमी पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के समय कलाई में फ्रैक्चर होने के कारण बाकी बचे तीन टेस्ट से बाहर हो गए थे। उमेश यादव भी दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में चोट के चलते बाहर चले गए थे।