ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: सिडनी में सख्त क्वारंटाइन में हैं रोहित शर्मा, 3 जनवरी से करेंगे ट्रेनिंग
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय सिडनी में 14 दिन की अनिवार्य क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर रहे हैं। वह फिलहाल सिडनी में दो कमरों वाले अपार्टमेंट में आइसोलेशन में हैं और 03 जनवरी से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे। बता दें कि रोहित बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। वह 07 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे सिडनी टेस्ट में हिस्सा लेंगे।
तीसरे टेस्ट से पहले रोहित के सामने रह सकती है ये अन्य चुनौती
लम्बे समय तक कमरे पर ही रहने से मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है। इस बारे में मेंटल कंडिशनिंग कोच पार्थ वाराणसी का मानना है कि रोहित के सामने तीसरे टेस्ट से पहले अन्य चुनौतियां भी रहने वाली हैं। स्पोर्ट्स टुडे यूट्यूब में उन्होंने कहा, "मेंटल कंडीशनिंग खिलाड़ियों के लिए बहुत जरुरी विषय है। रोहित और खिलाड़ियों की तरह बाहर ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे ऐसे में उनके ऊपर दबाव हो सकता है।"
तीसरे टेस्ट से टीम में वापसी करेंगे रोहित
तीसरे टेस्ट से रोहित शर्मा टीम में लौट आएंगे और पारी की शुरुआत करेंगे। वह टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं, उनके प्रदर्शन पर भारतीय टीम काफी निर्भर करेगी। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में उपलब्ध नहीं थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि लंबे समय के बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट में कैसी बल्लेबाजी कर पाते हैं।
पहले टेस्ट में शिकस्त झेल चुकी है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया ने पहले एडिलेड टेस्ट में भारत को आठ विकेट से हराया था। पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना सकी थी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ तीसरे दिन में ही एडिलेड टेस्ट अपने नाम किया था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना आठवां पिंक बॉल टेस्ट जीता और डे-नाइट टेस्ट में अपना जीत का रिकॉर्ड शत-प्रतिशत बरकरार रखा।
दूसरे टेस्ट में बाहर बैठ सकते हैं पृथ्वी शॉ
पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने खराब बल्लेबाजी की। दोनों पारियों में बोल्ड होने वाले पृथ्वी ने 0 और 4 स्कोर किए। इससे पहले अभ्यास मैच में भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनकी जगह केएल राहुल या शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। दूसरे टेस्ट से भारतीय कप्तान विराट कोहली भी उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में गिल और राहुल दोनों खिलाड़ी बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक साथ खेल सकते हैं।
कोरोना के बावजूद सिडनी में ही होगा तीसरा टेस्ट
हाल ही में सिडनी में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि तीसरे टेस्ट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि, रविवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने स्पष्ट किया कि तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही होगा। बता दें सीरीज का तीसरा मुकाबला 07 जनवरी 2021 से खेला जाना है। इसके बाद चौथा और अंतिम मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।