Page Loader
टोक्यो ओलंपिक: घुटने में समस्या के चलते रोजर फेडरर नहीं लेंगे ओलंपिक में हिस्सा
ओलंपिक में नहीं खेलेंगे फेडरर

टोक्यो ओलंपिक: घुटने में समस्या के चलते रोजर फेडरर नहीं लेंगे ओलंपिक में हिस्सा

लेखन Neeraj Pandey
Jul 14, 2021
07:01 am

क्या है खबर?

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विटजरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक से हटने का निर्णय लिया है। पिछले साल दो बार घुटने की सर्जरी से गुजरने वाले फेडरर को एक बार फिर घुटने में तकलीफ हुई है। हाल ही में फेडरर विंबलडन 2021 में खेलते दिखे थे। उन्होंने ओलंपिक से हटने के फैसले की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की है। आइए जानते हैं फेडरर ने क्या कहा।

बयान

ओलंपिक से हटना काफी निराशाजनक- फेडरर

फेडरर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया कि ग्रास कोर्ट सीजन के दौरान उनके घुटने में समस्या हुई है। उन्होंने आगे लिखा, "इस समस्या के चलते मैंने स्वीकार किया है कि मुझे ओलंपिक से हट जाना चाहिए। मैं काफी ज्यादा निराश हूं क्योंकि मैंने जितनी भी बार स्विटजरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है उतनी ही बार गर्व महसूस किया है। मैंने अपने रिहैब पर काम शुरु कर दिया है।"

विंबलडन

विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में मिली थी फेडरर को हार

फेडरर ने हाल ही में विंबलडन 2021 खेला था और क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार मिली थी। पहले तीन राउंड के मैचों में फेडरर ने अच्छा टच दिखाया था। इससे पहले फ्रेंच ओपन में उन्होंने शरीर को आराम देने के लिए टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया था। फेडरर ने 2008 में डबल्स गोल्ड तो वहीं 2012 में एंडी मरे के खिलाफ फाइनल गंवाकर सिंगल्स सिल्वर मेडल जीता था।

अन्य खिलाड़ी़

ये खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे ओलंपिक

राफेल नडाल ने सबसे पहले घोषणा की थी कि वह विंबलडन और ओलंपिक दोनों में हिस्सा नहीं लेंगे। डॉमिनिक थिएम चोटिल होने के कारण विंबलडन से बाहर हुए हैं और वह ओलंपिक के लिए भी तय समय में फिट नहीं हो सकेंगे। अब फेडरर भी ओलंपिक से हट चुके हैं। महिला खिलाड़ियों में साइमोना हालेप और सेरेना विलियम्स ने भी ओलंपिक से हटने का फैसला ले लिया है।

जानकारी

23 जुलाई से शुरू होंगे ओलंपिक

पिछले साल ओलंपिक का आयोजन जापान के टोक्यो में होना था, जो कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में स्थगित कर दिया गया। अब आगामी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है।