
भारत बनाम इंग्लैंड: अहमदाबाद में बिना दर्शकों के खेली जाएगी बची हुई टी-20 सीरीज
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टी-20 सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है, जिसके शुरुआती दो मैच हो चुके हैं।
अब बचे हुए बाकि तीन मैच बिना दर्शकों के ही खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने यह फैसला किया है।
बता दें 12 और 14 मार्च को हुए दो मैच 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए थे।
बयान
टिकट खरीदने वाले दर्शकों को रिफंड दिया जाएगा- GCA
जिन भी दर्शकों ने अगले मैचों के टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें टिकट का भुगतान कर दिया जाएगा।
GCA के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "टिकट खरीदने वाले दर्शकों को रिफंड दिया जाएगा। कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के कारण GCA ने भारत और इंग्लैंड के बीच बचे हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बंद दरवाजों के पीछे करने का फैसला किया है।"
बयान
दर्शकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता- BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि दर्शकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता का विषय है।
BCCI ने एक बयान में कहा, "यह निर्णय राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया है। बोर्ड कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए सभी नियमों का पालन करना जारी रखेगा और हमेशा अपने प्रशंसकों और हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सबसे ऊपर रखेगा।"
जानकारी
फिलहाल बराबरी पर है टी-20 सीरीज
पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। बचे हुए मैच क्रमशः 16, 18 और 20 मार्च को होने हैं।
वनडे सीरीज
बिना दर्शकों के होनी है पुणे में वनडे सीरीज
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में होने वाली वनडे सीरीज भी खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होनी है।
इसके बाद 26 और 28 मार्च को अगले दो वनडे खेले जाएंगे। ये सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जाने तय हैं।
IPL 2021
IPL में भी दर्शकों की स्थिति नहीं है स्पष्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन 09 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा, जिसमें दर्शकों की मैदान में वापसी को लेकर संदेह बरकरार है।
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि इस बार IPL की शुरुआत बिना दर्शकों के ही की जाएगी, लेकिन बाद के मैचों में दर्शक मैदान में आएंगे या नहीं, इस पर फैसला स्थिति के मद्देनजर लिया जाएगा।
बता दें IPL 2020 भी बिना दर्शकों के हुआ था।