भारत बनाम इंग्लैंड: पुणे में दर्शकों के बिना खेली जाएगी वनडे सीरीज
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में होने वाली वनडे सीरीज अब खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने बीते शनिवार को इस बात की जानकारी दी है।
इससे पहले रिपोर्ट्स आ रही थी कि वनडे सीरीज को पुणे से हटाकर कहीं और खेला जा सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और केवल सावधानी के तौर पर मैचों को खाली स्टेडियम में कराया जाएगा।
बयान
कोरोना मामलों के कारण लिया गया निर्णय- MCA
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक MCA ने प्रेस रिलीज में कहा, "महाराष्ट्र में हालिया समय में बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए और मुख्यमंत्री के अहम सुझावों के बाद यह निर्णय लिया गया कि दर्शकों के बिना मैचों के आयोजन की अनुमति होगी।"
MCA प्रेसीडेंट विकास काकटकर और गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन मिलिंद नार्वेकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के बारे में चर्चा की थी।
पुणे
पुणे में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होनी है। इसके बाद 26 और 28 मार्च को अगले दो वनडे खेले जाएंगे। ये सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जाने तय हैं।
स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक बीते शुक्रवार को महराष्ट्र में 8,333 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए, जिसमें से पुणे में 765 मामले रहे। वहीं कोरोना के कारण शुक्रवार को पुणे में चार मौतें भी हुई हैं।
आखिरी वनडे
2018 में पुणे में खेला गया था आखिरी वनडे
इस स्टेडियम में अब तक चार वनडे मैच खेले गए हैं। 2013 में यहां पहला वनडे खेला गया था और फिर 2017 में दो तथा 2018 में आखिरी वनडे मैच खेला गया था। 2017 में भारत ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 351 का स्कोर हासिल किया था और 356 रन बनाए थे। यह इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है।
जसप्रीत बुमराह ने इस मैदान पर सबसे अधिक आठ विकेट लिए हैं।
टेस्ट सीरीज
टेस्ट सीरीज में भारत ने बनाई हुई है बढ़त
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत ने इस समय 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। पहला चेन्नई टेस्ट 227 रनों से जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त हासिल की थी। जिसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की है।
दूसरा टेस्ट भारत ने 317 रन, जबकि तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता। सीरीज का आखिरी मैच 04 मार्च से अहमदबाद में खेला जाना है।