IPL 2021: 09 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट, BCCI ने की घोषणा
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। IPL 2021 की शुरुआत 09 अप्रैल से मुंबई इंडियंस (MI) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुकाबले के साथ चेन्नई में होगी। लीग के 14वें सीजन का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। इस सीजन एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा कि टीमें होम मैच नहीं खेल सकेंगी।
BCCI ने दी जानकारी
छह मैदानों को किया गया है शॉर्टलिस्ट
इस सीजन के आयोजन के लिए BCCI ने छह मैदानों को शॉर्टलिस्ट किया है जिसमें मुंबई भी शामिल है। हाल ही में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट होस्ट करने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में सीजन का प्ले-ऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी टीमें ग्रुप स्टेज में चार मैदानों में मुकाबले खेलेंगी। चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 मैच होस्ट करेंगे। दिल्ली और अहमदाबाद को आठ-आठ मैच मिले हैं।
इस सीजन खेले जाएंगे 11 डबल हेडर्स
25, 26 और 28 मई को प्ले-ऑफ और 30 मई को फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। BCCI ने साफ किया है कि लीग की शुरुआत दर्शकों के बिना होगी और दर्शकों के मैदान में आने को लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगा। दिन के मैच दोपहर 03:30 और रात के मैच शाम 07:30 बजे से शुरु होंगे। इस सीजन 11 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के लिए हर टीम को केवल तीन बार यात्रा करनी पड़ेगी।
मैदानों के चयन को लेकर उठ रही थीं आवाजें
BCCI ने छह मैदानों को शॉर्टलिस्ट पहले ही कर लिया था और इसको लेकर विवाद भी शुरु हुआ था। पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया ने BCCI से मोहाली को कोई मैच नहीं देने का कारण पूछा था। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी BCCI से पंजाब को मैच देने की अपील की थी। हैदराबाद के लिए भी तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और इंटस्ट्री एवं आईटी मंत्री केटी रामा राव ने आवाज उठाई थी।
UAE में खेला गया था IPL का पिछला सीजन
कोरोना महामारी के कारण IPL का पिछला सीजन UAE में खाली स्टेडियम में खेला गया था। लीग शुरु होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कैंप से 13 कोरोना वायरस के मामले एकसाथ सामने आए थे। हालांकि, BCCI ने लीग का आयोजन तय शेड्यूल पर किया था और किसी को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था। इस बार भी BCCI अच्छे से लीग का आयोजन कराने को लेकर आश्वस्त है।
इस खबर को शेयर करें