इंग्लैंड दौरे पर ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं रविचंद्रन अश्विन
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। वह इंग्लैंड दौरे में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं, जहां भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अश्विन इंग्लैंड दौरे पर कुछ रिकार्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 78 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 24.69 की उम्दा औसत से 409 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 30 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। वह भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 100, 200, 300 और 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने पांच शतक की बदौलत 2,656 रन बनाए हैं।
हरभजन को पीछे छोड़ देंगे अश्विन
एक दशक लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद अश्विन (409) चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय हैं। वह इंग्लैंड दौरे में निश्चित ही हरभजन सिंह (417) को पीछे छोड़कर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हो जाएंगे। इसके अलावा उनके पास विकेटों के मामले में पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (414), शान पोलाक (421), रिचर्ड हेडली (431) और रंगना हेराथ (433) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
एम्ब्रोस से आगे निकल सकते हैं अश्विन
इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के मोटेरा टेस्ट में अश्विन ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की थी। वह (611) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले केवल पांचवें भारतीय गेंदबाज बने थे। वह 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट के मामले में कुंबले (956), हरभजन (711), कपिल देव (687) और जहीर खान (610) के एलीट ग्रुप में शामिल हुए। अश्विन के पास सभी प्रारूपों को मिलाकर कर्टली एम्ब्रोस (630) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
ये अन्य रिकार्ड्स बना सकते हैं अश्विन
अश्विन ने विदेशों में अब तक 31.19 की औसत से 123 विकेट लिए हैं। भारत को इंग्लैंड दौरे में WTC समेत छह टेस्ट खेलने हैं, ऐसे में वह घर से बाहर 150 विकेट पूरे कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 6/55 के सर्वश्रेष्ठ पारी के प्रदर्शन के साथ 88 विकेट लिए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे।
ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं अश्विन
अश्विन विश्व क्रिकेट के सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके 400 से ज्यादा विकेट और कम से कम पांच शतक लगाए हैं। उनसे पहले इस सूची में कपिल देव हैं, जिन्होंने 434 विकेट और आठ शतक लगाए हैं।