भारत में नहीं खेले जाएंगे IPL के बचे हुए मैच, BCCI अध्यक्ष गांगुली ने किया स्पष्ट
बायो सिक्योर बबल के बावजूद कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीते सप्ताह IPL 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बची हुई लीग के आयोजन की संभावना तलाश रहा है। इस बीच BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पष्ट किया है कि IPL 2021 के बचे हुए भारत में नहीं खेले जाएंगे। जानते हैं गांगुली ने क्या कहा है।
भारत में नहीं होगा IPL- गांगुली
गांगुली ने स्पष्ट किया कि लीग के बचे हुए मैचों का आयोजन बोर्ड विदेश में करवाने की योजना बना रहा है। क्रिकइंफो के मुताबिक उन्होंने कहा, "भारत तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों के लिए श्रीलंका जाने वाली है। 14 दिन के क्वारंटाइन समेत आयोजन के लिए बहुत सारी परेशानियां हैं। IPL भारत में भी नहीं हो सकता है। यह बताना काफी कठिन है कि हमें कैसे IPL के बचे मैचों के लिए स्लॉट मिलेगा।"
बचे हुए मैचों के लिए बोर्ड बना रहा है योजना
IPL के मौजूदा सीजन में सिर्फ 29 मैच ही खेले जा सके थे, इसके बाद BCCI ने लीग को स्थगित करने का फैसला किया था। IPL के स्थगित होने के बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश पहुंच चुके हैं। BCCI अब यह कोशिश कर रहा है कि IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों को इसी साल सम्पन्न कराया जाय। इसके लिए बोर्ड सारी संभावनाएं तलाश रहा है।
आगामी महीनों में है भारत का व्यस्त कार्यक्रम
भारतीय टीम जल्द ही तीन महीने से अधिक समय के लिए ब्रिटेन जाएगी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे के बाद टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है, जो अक्टूबर-नवंबर के महीनों में चलने वाला है। इसके अलावा जुलाई में भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी, जिसमें मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में नए खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है।
UAE में हो सकता है विश्व कप और IPL के मैच
भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में संभावना है कि BCCI विश्व कप का आयोजन भी भारत से बाहर करेगा। बता दें BCCI ने UAE को बैकअप विकल्प के रूप में रखा है। ऐसे में UAE विश्व कप और IPL के बचे हुए मैचों की मेजबानी कर सकता है। पिछले सीजन में भी कोरोना के बावजूद UAE ने लीग की सफल मेजबानी की थी।
सितंबर में हो सकते हैं IPL के मैच
मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के अनुसार, इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को समाप्त हो रही है। वहीं टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। ऐसे में सितंबर महीने के दूसरे हाफ में लीग के बचे हुए मैच खेले जा सकते हैं।