सितंबर में IPL के बचे मैच आयोजित करने की संभावना तलाश रही है BCCI- रिपोर्ट
लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सीजन को निलंबित कर दिया है। आज दोपहर ही बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। लीग निलंबित होने के बाद अब BCCI इसके बचे हुए मैचों के आयोजन के लिए विंडो की तलाश कर रही है। क्रिकबज के मुताबिक सितंबर में इसे आयोजित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
सितंबर के विंडो पर किया जा रहा है विचार- फ्रेंचाइजी ऑफिशियल
बोर्ड अब लीग के बाकी बचे मैचों को आयोजित करने के लिए जगह और विंडो की तलाश कर रही है। इस सीजन केवल 29 मुकाबले ही खेले जा सके और अभी बोर्ड को 31 मुकाबले आयोजित करने हैं। एक फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने क्रिकबज को बताया, "सितंबर के विंडो पर विचार किया जा रहा है। उस समय तक भारत और इंग्लैंड की सीरीज समाप्त हो चुकी होगी और विदेशी खिलाड़ी भी टी-20 विश्व कप के लिए तैयार रहेंगे।"
सितंबर पर ही है IPL चेयरमैन की भी निगाह
IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी सितंबर विंडों में बाकी बचे मैचों को आयोजित करने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, "अब हमें एक विंडो की तलाश करनी होगी। यदि हमें वह मिलता है तो हमें उसे रोकने के बारे में सोचना होगा। हमें देखना होगा कि क्या सितंबर में यह संभव होगा। हमें ICC और अन्य बोर्ड्स के प्लान पर भी निगाह रखनी होगी।"
भारत के पास है टी-20 विश्व कप की मेजबानी
इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जाना है जिसके लिए भारत को होस्ट बनाया गया है। हालांकि, भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण UAE को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण भारत में क्रिकेट नहीं खेला जा सका था और इस साल की शुरुआत में देश में क्रिकेट की वापसी हुई थी।
खिलाड़ियों को वापस भेजने पर है BCCI का पूरा ध्यान
फिलहाल BCCI का पूरा ध्यान खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके घर भेजने पर है। भारत के अलग-अलग शहरों में खिलाड़ियों को भेजने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक किए जा रहे हैं तो वहीं विदेशी खिलाड़ियों के लिए उनके बोर्ड्स से संपर्क साधा जा रहा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भारत से आने वाले लोगों पर रोक लगा रखी है और ऐसे में इन दो देशों के खिलाड़ियों को वापसी में मुश्किल हो सकती है।