US ओपन से हटे स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल, पैर की चोट के चलते लिया फैसला
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पैर की चोट के कारण साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम US ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा नडाल पूरे सीजन टेनिस कोर्ट से दूर रहने वाले हैं। बता दें US ओपन 2021 की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है। इससे पहले नडाल फिटनेस के चलते विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक में भी नहीं खेल सके थे। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मैं 2021 सीजन में नहीं खेल पाउंगा- नडाल
दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने इंस्टाग्राम में पोस्ट किया, 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से मैं 2021 सीजन में नहीं खेल पाउंगा। मैं एक साल से अपने पैर की चोट से जूझ रहा हूँ और मुझे कुछ समय लेने की जरूरत है।' 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल चोट के कारण पिछले हफ्ते सिनसिनाटी मास्टर्स और कैनेडियन ओपन से भी हटने के लिए मजबूर हुए थे।
थिएम और फेडरर भी ले चुके हैं नाम वापस
नडाल US ओपन से अपना नाम वापस लेने वाले तीसरे बड़े पुरुष खिलाड़ी बने हैं। जून में मल्लोर्का ओपन में लगी कलाई की चोट से पूरी तरह उबरने में नाकाम रहने के बाद डोमिनिक थिएम ने US ओपन से नाम वापस ले लिया था। 40 वर्षीय फेडरर ने रविवार को साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम से अपना नाम वापस ले लिया था। फेडरर ने बताया कि उन्हें घुटने की सर्जरी की जरूरत है और वह कई महीनों तक बाहर रहेंगे।
चार US ओपन खिताब जीत चुके हैं नडाल
नडाल ने चार US ओपन खिताब (2010, 2013, 2017 और 2019) जीते हैं। पिछले साल, नडाल ने कोरोना महामारी के बीच US ओपन को छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर 2019 संस्करण जीता था। यह नडाल का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब था। 2006-2008 के बाद यह पहली बार था जब नडाल, जोकोविच और फेडरर ने लगातार तीन सालों में सभी चार प्रमुख खिताब (एकल) हासिल किए थे।
2021 में नडाल का जीत-हार का रिकॉर्ड
नडाल फिलहाल एटीपी रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। नडाल ने 2021 में 24 मैच जीते हैं जबकि पांच में उन्हें हार मिली है। उन्होंने इस साल दो एकल खिताब जीते।