एक बार फिर घुटने की सर्जरी कराएंगे फेडरर, कई महीनों तक रहेंगे कोर्ट से दूर
स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर एक बार फिर घुटने की सर्जरी कराने जा रहे हैं। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इसका मतलब है वह दो हफ्तों में शुरु हो रहे यूएस ओपन से बाहर हो गए हैं। फेडरर ने बताया है कि वह सर्जरी के बाद कई महीनों तक खेल से दूर रहेंगे, लेकिन उन्हें अपनी वापसी पर भरोसा है।
घुटने की समस्या के चलते टोक्यो ओलंपिक में नहीं उतरे थे फेडरर
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने घुटने की समस्या के कारण ही टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने अपने ग्रास कोर्ट से पहले खुद को आराम देने का निर्णय लिया था। हालांकि, इसके बावजूद भी वह खुद को सर्जरी से नहीं बचा सके हैं। फेडरर ने कहा, "उम्र के इस पड़ाव पर सर्जरी के बाद वापसी करनी मुश्किल है, लेकिन मैं आशावान हूं कि मैं इसमें सफल रहूंगा।"
यहां देखें फेडरर द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो
फ्रेंच ओपन के बीच से ही हटे थे फेडरर
इस साल जून में खेले गए फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने के बावजूद फेडरर ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। उन्होंने विंलबडन के लिए खुद को फिट रखने के लिए यह फैसला लिया था। विंबलडन में फेडरर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें सीधे सेटों में हार मिली थी। इसके बाद से ही कोर्ट से दूर थे और कहीं खेलते नहीं दिखे थे।
ग्रैंड स्लैम में ऐसा रहा है फेडरर का प्रदर्शन
फेडरर टेनिस इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। फेडरर के पास सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) हैं। उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं। क्ले कोर्ट पर खेली जाने वाली फ्रेंच ओपन को फेडरर केवल एक बार ही जीत सके हैं।ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 369-60 का है।
लगातार दो ओलंपिक मिस कर चुके हैं फेडरर
फेडरर ने घुटने की चोट के कारण 2016 और 2020 दोनों ओलंपिक मिस किए हैं। वह 2012 के बाद से ओलंपिक में नहीं खेले हैं। 2012 में उन्होंने एकल वर्ग में ओलंपिक रजत पदक जीता था। इससे पहले 2008 ओलंपिक में वह युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे। वह लगातार 10 और कुल 31 ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले पुरुष एकल वर्ग के खिलाड़ी हैं।