Page Loader
US ओपन से हटे डोमिनिक थिएम, चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद लिया फैसला
US ओपन से हटे डोमिनिक थिएम

US ओपन से हटे डोमिनिक थिएम, चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद लिया फैसला

Aug 19, 2021
05:23 pm

क्या है खबर?

गत चैंपियन डोमिनिक थिएम ने कलाई की चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद US ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। 27 वर्षीय थिएम इस साल के बचे हुए सीजन में भी कोर्ट से दूर रहने वाले हैं। जून में चोटिल होने होने वाले थिएम इससे पहले विंबलडन और टोक्यो 2020 ओलंपिक से हट गए थे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

मैं US ओपन से हटकर वास्तव में निराश हूं- थिएम

थिएम ने कहा, "दुर्भाग्य से, मुझे US ओपन से हटना पड़ा है और 2021 के बाकी सत्र में नहीं खेलूंगा।" थिएम ने अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाने पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने आगे कहा, "मैं वास्तव में निराश हूं कि मैं न्यूयॉर्क में खिताब का बचाव करने में सक्षम नहीं हूं, लेकिन मैं कलाई की चोट से उबर नहीं पाया हूं, जो मुझे जून में मल्लोर्का ओपन में लगी थी।"

इंजरी

विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक से हट गए थे थीएम

थिएम की कलाई की चोट मल्लोर्का में फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो के खिलाफ मैच में लगी थी, जिसके बाद वह विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक भी नहीं खेल सके थे। रविवार को स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर भी US ओपन से हट गए थे। पांच US ओपन खिताब जीत चुके फेडरर ने बताया था कि उन्हें आगे घुटने की सर्जरी की जरूरत है, जिसके चलते वह कई महीनों तक बाहर रहेंगे।

करियर

ऐसा है थिएम का करियर

थिएम का जीत-हार का रिकॉर्ड 309-166 का है। उन्होंने ग्रैंड स्लैम में 74 मैच जीते हैं और 28 हारे हैं। 2020 में, उन्होंने US ओपन (22-6) जीतकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। उन्होंने अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर US ओपन खिताब जीता था। थिएम दो बार (28-8) फ्रेंच ओपन और एक बार (19-8) ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल भी खेल चुके हैं। वह विंबलडन (5-6) में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़े हैं।

ग्रैंड स्लैम

थिएम का ग्रैंड स्लैम में प्रदर्शन

27 वर्षीय थिएम ग्रैंड स्लैम में तीन बार उपविजेता रह चुके हैं। वह क्रमशः 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन में लगातार दो फाइनल में पहुंचने के अलावा, 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। थिएम ने पिछले साल US ओपन जीता था। इसके अलावा उन्हें ग्रैंड स्लैम में दो सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। कुल मिलाकर, स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 74-28 है।