IPL 2023 फाइनल की हर लाइव अपडेट

कल फिर होगी आपसे मुलाकात
अंपायर और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच कल यानी 29 मई को खेले जाने का फैसला ले लिया है। चलिए आज के लिए बस इतना ही। कल फिर होगी आप सभी से मुलाकात। IPL फाइनल की पल-पल की जानकारी के लिए जुड़े रहिए न्यूजबाइट्स के साथ।
IPL के इतिहास में पहली बार रिजर्व डे पर खेला जाएगा फाइनल
IPL 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई (रविवार) को खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। अब 29 मई (सोमवार) को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह IPL इतिहास में पहली बार होगा जब रिजर्व डे पर फाइनल मैच खेला जाएगा।
अंपायरों ने क्या कहा?
मैच के अंपायर ने बताया कि अगर रात 11:06 बजे तक बारिश होती रही तो सोमवार को मैच खेला जाएगा। अंपायर रॉड टकर ने बताया कि रात 12:06 बजे तक आप 5-5 ओवर का मैच करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राउंड स्टाफ को भी मैदान को सही करने के लिए 1 घंटे का समय चाहिए होगा। अगर अभी 11 बजे तक बारिश हो रही है तो यह तो मुश्किल हो जाएगा।
बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट
अगर मुकाबला रात 11:00 बजे तक शुरू नहीं हुआ तो मैच 29 मई (सोमवार) को खेला जाएगा।
ओवर की कटोती हुई शुरू
पूरा स्टेडियम हुआ खाली
फिर शुरू हुई बारिश
पिच पर एक बार फिर कवर्स ला दिए गए हैं। सभी खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए हैं। बारिश फिर शुरू हो गई है।
बारिश रूकी कवर्स हटाए गए
दर्शकों के लिए अच्छी खबर आई है। अहमदाबाद में बारिश रूक गई है। अब कवर्स भी हटाए जा रहे हैं। जल्द टॉस होने की संभावना है।
फिर शुरू हुई बारिश
बारिश के न रुकने पर क्या होगा?
IPL 2022 में फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था और इस साल भी फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर आज बारिश के कारण विजेता का फैसला नहीं होता है तो फिर 29 मई (सोमवार) को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आज मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट या 2 घंटे का समय दिया गया है। पूरा मैच कराने के लिए अंपायर रात 9:4O बजे तक इंतजार करेंगे। इसके बाद ओवर कटने शुरू होंगे। कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराने के लिए कट ऑफ टाइम रात 12:26 बजे तक होगा। सुपर ओवर के लिए कट ऑफ टाइम रात के 12:50 बजे तक है।
बारिश के कारण टॉस में देरी
फाइनल मुकाबले से पहले बारिश होने से टॉस में देरी हो रही है। टॉस का सिक्का शाम 7 बजे उछाला जाना था और पहली गेंद 7:30 बजे डाली जानी थी।
क्लोजिंग सेरेमनी हुई शुरू
बारिश के बावजूद फाइनल मुकाबले की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। डीजे न्यूक्लेया प्रस्तूती दे रहे हैं।
फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश हुई शुरू
मैच के दौरान बारिश शुरू हो गई है। इस कारण टॉस में भी देरी हो सकती है। अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट या दो घंटे उपलब्ध होंगे। अगर बारिश के कारण बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो अगले दिन मुकाबला खेला जाएगा।
फाइनल से पहले अंबाती रायडू ने लिया संन्यास
फाइनल मुकाबले से पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, 'यह मेरा IPL में आखिरी मुकाबला होगा।' रायडू ने मौजूदा सीजन के 15 मुकाबलों में 132.38 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं।'
धोनी खेलेंगे अपना 250वां IPL मैच
CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए फाइनल मुकाबला एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि वाला भी होगा। यह IPL में उनका 250वां मैच होगा। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह पहले खिलाड़ी होंगे। धोनी CSK के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS) की ओर से भी खेल चुके हैं। IPL में रोहित शर्मा ने 243, दिनेश कार्तिक ने 242, विराट कोहली ने 237 और रविंद्र जडेजा ने 225 मैच खेले हैं।
CSK के खिलाफ रहा है GT का पलड़ा भारी
IPL में अब तक CSK और GT की टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 3 मुकाबलों में GT को जीत मिली है और
1 मैच CSK ने अपने नाम किया है। IPL 2023 की पिछली भिड़ंत में CSK ने 15 रन से जीत हासिल की थी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 172 रन बनाए थे। जवाब में GT 20 ओवर में 157 रन ही बना पाई थी।
लीग चरण में रही शीर्ष पर रही थी GT
IPL 2023 के लीग चरण में शीर्ष 4 टीमें GT, CSK, LSG और MI रही। पांचवें स्थान पर RR और छठे स्थान पर RCB रही। KKR और PBKS 7वें और 8वें स्थान पर थी। आखिरी 2 टीमें DC और SRH रही।
कैसा रहा है CSK और GT का फाइनल तक का सफर
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK ने लीग चरण में 14 में से 8 मैच जीतकर 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। क्वालीफायर-1 में उसका सामना GT से हुआ और उसमें CSK ने 15 रन से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी।
इसी तरह GT लीग चरण में 14 में से 10 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी। उसे क्वालीफायर-1 में CSK से 15 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आखिर में क्वालीफायर-2 में उसने MI को 62 रनों से हराकर लगातार दूसरे सीजन में फाइनल का टिकट हासिल किया था।
गुजरात के पास है इतिहास रचने का मौका
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) के पास अपने शुरुआती दो सीजन में खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने का शानदार मौका है। अगर वो ऐसा करने में सफल रही तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बाद लगातार 2 बार ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। CSK ने साल 2010 और 2011 में खिताब जीता था। वहीं मुंबई ने साल 2019 और 2020 में लगातार दो बार चैंपियन बनी थी।
IPL क्लोजिंग सेरेमनी में ये सितारे करेंगे शिरकत
फाइनल मुकाबले की क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर डिवाइन और जोनिता गांधी रंग बिखेरेंगे। रैपर किंग और डीजे न्यूकिलया भी प्रस्तुति देंगे। शाम 6 बजे इसका आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है। IPL 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और संगीतकार एआर रहमान ने प्रस्तुति दी थी।