
श्रीलंका दौरा: भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार चुने गए ये खिलाड़ी, जानिए हालिया प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारत को लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है, जिसके लिए बीते गुरूवार को टीम का ऐलान किया गया है।
तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है। धवन की अगुवाई में पांच खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है।
इन युवा खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
#1
चेतन सकारिया
IPL 2021 की नीलामी में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया तीसरे सबसे महंगे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे। 20 लाख के बेस प्राइस वाले सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया था।
सकारिया ने इस सीजन में सात मैचों में 31 की गेंदबाजी औसत और 8.22 के इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए थे।
उन्होंने अपने IPL करियर के पहले मैच में पंजाब के खिलाफ 31 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
#2
नितीश राणा
नितीश राणा ने IPL 2021 में सात मैचों में 28.71 की औसत से 201 रन बना लिए थे। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए थे।
IPL से पहले उन्होंने लिस्ट-A मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए सात मैचों में 66 की जबरदस्त औसत से 398 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए थे।
#3
देवदत्त पडिक्कल
RCB के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन में खेले छह मैचों में 39 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 195 रन बना लिए थे।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हुए मुकाबले में पडिक्कल ने शतक (101*) लगाया था। वह इस सीजन में शतक लगाने वाले संजू सैमसन के बाद दूसरे बल्लेबाज बने थे।
20 वर्षीय पडिक्कल IPL में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
#4
कृष्णप्पा गौतम
कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कृष्णप्पा गौतम ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में चार मैच खेले और चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाजी की।
इसके बाद गौतम IPL नीलामी में सबसे महंगे दाम में बिकने वाले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि, उन्हें अपनी नई टीम से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
#5
रुतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में सात मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाए। पहले कुछ मैचों में निराश करने वाले गायकवाड़ ने बाद के मैचों में फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई।
उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 44 गेंदों में 75 रनों की उम्दा पारी खेली थी। वह CSK के भरोसेमंद बल्लेबाज बन कर उभरे हैं।