श्रीलंका दौरे के लिए घोषित हुई भारतीय टीम, धवन करेंगे टीम की कप्तानी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की इस सीरीज के लिए सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। इस दौरे के लिए पांच खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी भारतीय टीम।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पड़िकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
इन पांच खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छे प्रदर्शन का लाभ कई युवा खिलाड़ियों को मिला है। इस साल हुए विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले देवदत्त पड़िकल पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। उनके अलावा नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रुतुराज गायकवाड़ और चेतन सकारिया को भी पहली बार मौका मिला है। सकारिया ने निलंबित हुए IPL के इस सीजन में खूब प्रभावित किया था।
दौरे पर जाएंगे पांच नेट गेंदबाज
ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह दौरे पर नेट गेंदबाज होंगे। पोरेल पिछले साल नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे। अर्शदीप को IPL में लगातार अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है।
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
लिमिटेड ओवर्स की यह पूरी सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 13 जुलाई। दूसरा वनडे: 16 जुलाई। तीसरा वनडे: 18 जुलाई। पहला टी-20: 21 जुलाई। दूसरा टी-20: 23 जुलाई। तीसरा टी-20: 25 जुलाई।