
पेरिस ओलंपिक 2024: लक्ष्य सेन ने जोनाथन क्रिस्टी को हराकर राउंड ऑफ-16 में किया प्रवेश
क्या है खबर?
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय शटलर ने राउंड ऑफ-16 में प्रवेश किया है।
पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे सेन की क्रिस्टी के खिलाफ सिर्फ दूसरी जीत है, जबकि उन्होंने इस इंडोनेशियाई शटलर के विरुद्ध 4 मैच हारे हुए थे।
आइए इस रोचक मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
पहला गेम
पिछड़ने के बावजूद लक्ष्य सेन ने जीता पहला गेम
क्रिस्टी ने पहले गेम में लगातार 5 अंक लेते हुए जोरदार शुरुआत की और एक समय 8-2 की बढ़त बना ली।
इसके बाद शुरुआत में लय तलाश रहे सेन ने जोरदार वापसी करते हुए मध्यांतर तक तक स्कोर 11-10 से अपने पक्ष में कर लिया।
मध्यांतर के बाद दोनों शटलरों की ओर से कड़ा मुकाबला देखने को मिला और एक समय स्कोर 16-16 से बराबरी पर आ गया।
दबाव में सेन ने अच्छा खेल दिखाते हुए गेम अपने नाम किया।
दूसरा गेम
सिर्फ 23 मिनट में लक्ष्य सेन ने जीता दूसरा गेम
दूसरे गेम में सेन ने अपनी लय जारी रखी, जबकि दूसरी तरफ तीसरी वरीयता प्राप्त क्रिस्टी बेरंग नजर आए।
आक्रामक लय में दिख रहे भारतीय शटलर ने मध्यांतर तक 11-6 से बढ़त बनाई।
इसके बाद सेन ने निरंतरता से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा और उनके खेल का विपक्षी शटलर के पास कोई जवाब नहीं दिखा।
आखिरकार सेन ने दूसरा गेम महज 23 मिनट में अपने नाम करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
सफर
ऐसा रहा लक्ष्य सेन का सफर
सेन ने अपने पहले मैच में केविन कॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराया था। हार के बाद कॉर्डन ने बाएं कोहनी की चोट के कारण मौजूदा पेरिस खेलों से अपना नाम वापस ले लिया था।
ऐसे में BWF जनरल कॉम्पिटिशन रेगुलेशन के अनुसार सेन की इस मैच के परिणाम को हटा दिया गया था।
इसके बाद सेन ने अपने ग्रुप में जूलियन कैराग्गी और क्रिस्टी दोनों को हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई है।
सिंधु
सेन से पहले पीवी सिंधु कर चुकी हैं राउंड ऑफ-16 के लिए क्वालीफाई
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के पदक की सबसे बड़ी उम्मीद पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के महिला एकल का अपना दूसरा ग्रुप मुकाबला भी जीतते हुए राउंड ऑफ-16 में प्रवेश किया है।
उन्होंने एस्टोनिया के क्रिस्टिन कुउबा को 21-5, 21-10 से हरा दिया।
बता दें कि सिंधु लगातार तीसरा पदक जीतने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य और रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता हुआ है।