पेरिस ओलंपिक 2024: लक्ष्य सेन ने जीता दूसरा मुकाबला, क्वार्टर फाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार का दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा। निशानेबाजी में भारत की दो पदक उम्मीद रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता पदक से चूक गए। हालांकि, अपना पहला ओलंपिक खेल रहे बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ग्रुप-L में अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है। उन्होंने बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को सीधे सेटों में हराया है। इसी तरह सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बिना खेले क्वार्टर फाइन में पहुंच गई है।
लक्ष्य सेन ने ऐसे दर्ज की जीत?
लक्ष्य ने कैराग्गी के खिलाफ पहले गेम में 21-19 से जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम कर लिया। लक्ष्य का सामना अब 31 जुलाई को जोनाथन क्रिस्टी से होगा। प्री क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए उनका यह मैच जीतना जरूरी है। दरअसल, लक्ष्य ने पहले मैच में केविन गार्डन को हराया था, लेकिन उसके बाद केविन ने ओलंपिक से हटाने का निर्णय ले लिया। ऐसे में लक्ष्य को पहली जीत का फायदा नहीं मिला।
चिराग-सात्विक को बिना खेले ही मिली जीत
बैडमिंटन के युगल में चिराग और सात्विक की जोड़ी ने बिना कोर्ट पर उतरे ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जोड़ी का मैच जर्मनी की जोड़ी से होना था, लेकिन मार्क लैमफुस चोट के कारण कोर्ट पर नहीं उतर सके और भारतीय जोड़ी को अगले दौर में जगह मिल गई। इसी तरह महिला युगल में अश्विनी और तनिशा को जोड़ी को जापान की जोड़ी से मुकाबले में 21-11, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा।