Page Loader
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन सफल रहा तो भारत में होगा IPL 2021

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन सफल रहा तो भारत में होगा IPL 2021

Jan 06, 2021
06:39 pm

क्या है खबर?

आगामी 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जानी है। इसके साथ ही कोरोना ब्रेक के बाद भारत की घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हो जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की निगाहें इस घरेलू टी-20 ट्रॉफी के आयोजन पर टिकी हैं। दरअसल, अगला IPL भारत में तभी खेला जाएगा, जब कोरोना के बीच मुश्ताक अली ट्रॉफी का सफलतापूर्वक आयोजन हो सकेगा। सोमवार को हुई IPL काउंसिल की बैठक में यह बात सामने आई है।

बयान

IPL 2021 का आयोजन भारत में करना हमारी प्राथमिकता- BCCI

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बोर्ड IPL के अगले संस्करण का आयोजन भारत में करवाने के लिए प्रयासरत है। BCCI के अधिकारी ने इस बारे में कहा, "IPL के 14वें संस्करण की मेजबानी भारत में करना हमारी प्राथमिकता है। उम्मीद है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सफलतापूर्वक समाप्त हो जाएगी, जिससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा। अगर किसी परिस्थिति में हमें IPL का आयोजन देश से बाहर करवाना पड़ा तो UAE ही विकल्प होगा।"

IPL 2020

पहले भी IPL का सफल आयोजन करा चुका है UAE

कोरोना के कहर के कारण IPL के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक दुबई, अबूधाबी और शारजाह में बिना दर्शकों के किया गया था। मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता। वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) उपविजेता बनी थी। BCCI ने इससे 4,000 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं टीवी दर्शकों की संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक थी।

ऑक्शन

IPL के लिए मिनी ऑक्शन फरवरी में होगा- रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल होने वाले IPL के लिए मिनी ऑक्शन फरवरी के दूसरे सप्ताह में हो सकते हैं। ऐसे में मुश्ताक अली ट्रॉफी का प्रदर्शन खिलाड़ियों के लिए अहम रहने वाला है। इस सीजन एस श्रीसंत सात साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते दिखेंगे। उन्हें केरल की टीम में शामिल किया गया है। वहीं लम्बे समय से प्रतियोगी क्रिकेट से दूर रहे सुरेश रैना भी उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए दिखेंगे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए BCCI ने जारी की गाइडलाइन

इस बार मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन बिना दर्शकों के किया जाएगा। 10 जनवरी से शुरू होने वाले ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले बेंगलुरु, कोलकाता, वडोदरा, इंदौर, मुंबई और चेन्नई में खेले जाएंगे। इसके बाद सभी नॉकऑउट मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। कोरोना के कारण इस बार स्वास्थ्य संबंधित गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमे मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को आपस में किसी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं करने की सलाह दी गई है।​