सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: BCCI ने जारी की गाइडलाइन, आपस में हाथ नहीं मिला सकेंगे खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) घरेलू क्रिकेट की वापसी कराने के लिए तैयार है, लेकिन वे किसी तरह का चांस नहीं लेना चाहते हैं।
यही कारण है कि 10 जनवरी से शुरु होने जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बोर्ड ने टीमों को 30 पेज का हेल्थ गाइडलाइन जारी किया है।
गाइडलाइन के मुताबिक मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को आपस में किसी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं करने की सलाह दी गई है।
गाइडलाइन
BCCI ने जारी किया बड़ा गाइडलाइन
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बोर्ड ने टीमों को जो गाइडलाइन भेजी है उसका टाइटल हेल्थ एंड सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉर BCCI डॉमेस्टिक क्रिकेट सीजन रखा गया है।
गाइडलाइन में लिखा गया है, "कोरोना के प्रभाव के कारण BCCI यात्रा, रहने, ट्रेनिंग और मैचों के लिए कुछ पाबंदिया लगा रही है ताकि क्रिकेट कोरोना से बचाव वाले वातावरण में खेला जा सके।"
बोर्ड ने यह भी कहा कि कोरोना के कारण घरेलू क्रिकेट में काफी बदलाव आएगा।
पाबंदी
मैच के बाद आपस में हाथ नहीं मिला सकेंगे खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान खिलाड़ियों को मैच के बाद आपस में मिलने और हाथ मिलाने की छूट थी, लेकिन मुश्ताक अली ट्रॉफी में वे ऐसा नहीं कर सकेंगे।
स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीडर (SoP) के मुताबिक, "ऑन-फील्ड मीडिया को मैच के बाद खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेने की अनुमति नहीं होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की ही मदद ली जाएगी।"
मैचों में जाने के लिए कम मीडियाकर्मियों को भी छूट मिलने की संभावना है।
टीमशीट
इलेक्ट्रॉनिक टीमशीट का होगा इस्तेमाल
SoP में यह भी साफ कर दिया गया है कि टीमशीट के लिए पेपर के इस्तेमाल की जगह इलेक्ट्रॉनिक टीमशीट का उपयोग किया जाए।
मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं मिली है और यही कारण है कि पूरा स्टेडियम खाली रहेगी।
SoP के मुताबिक, "स्टेडियम खाली रहने पर डगआउट को बढ़ाया जाएगा और उसे ट्रेडिशनल जगह पर ही रखने की जरूरत नहीं होगी।"
शेड्यूल
10 से 31 जनवरी तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और 19 जनवरी तक इसके ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जाएंगे।
26 और 27 जनवरी को क्वार्टरफाइनल तो वहीं 29 जनवरी को सेमीफाइनल खेला जाएगा।
31 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी नॉकआउट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस सीजन एस श्रीसंत सात साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते दिखेंगे। उन्हें केरल की टीम में शामिल किया गया है।